मेरठ: अभिनेता सुमन तलवार विभिन्न भाषाओं में 800 फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. उनको मार्शल आर्ट से प्यार है. एक कार मैकेनिक की भविष्यवाणी के बाद इनकी जिंदगी बदल गई. मेरठ के एक निजी शिक्षण संस्थान में शिरकत करने मेरठ पहुंचे अभिनेता सुनील तलवार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
कार मैकेनिक ने की थी भविष्यवाणी: मार्शल आर्ट में माहिर कराटे में ब्लैक बेल्ट अभिनेता सुनील तलवार ने बताया कि 1977 में एक कार मैकेनिक ने कहा था कि वह अभिनेता बनेंगे. तब उन्हें खुद भी इस बात का अहसास नहीं था. जब वह दिल्ली पहुंचे, तो उस वक्त वह एक्टिंग के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते थे. उन्हें शुरुआत में ही मशहूर अभिनेता शिवाजी गणेशन के साथ एक फिल्म में बतौर हीरो रोल मिला.
800 से अधिक फिल्मों में कर चुके है काम: उस फिल्म में तीन-चार बार फाइटिंग का सीन भी था. फिल्म हिट हुई. इसके साथ ही उन्हें तीन-चार और फिल्मों में काम मिल गया. इसके बाद अब तक 46 वर्ष उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में हो गये हैं. दर्शकों के बेशुमार प्यार, डायरेक्टर्स के प्रेम और माता पिता के आशीर्वाद की वजह से वह लगातार काम कर रहे हैं. सुनील तलवार ने बताया कि अब तक वह 800 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं. वह हीरो और चरित्र अभिनेता के तौर पर काम करते आ रहे हैं.
इसे भी पढें - अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने पत्नी संग किया ताजमहल का दीदार, कही ये बात
सुनील तलवार ने कहा कि 'शिवाजी द बॉस' फिल्म से उन्होंने विलेन के रोल करने शुरू किये थे. उन्होंने प्रसिद्ध अभिनेता अल्लू अर्जुन के पिता की भूमिका भी फिल्म गंगोत्री में निभाई थी. सुनील तलवार बताते हैं कि तीन भाषाओं में अब तक वह 175 फिल्मों में वह बतौर हीरो रोल कर चुके हैं.
100 फिल्में तेलुगु में और 50 फिल्में तमिल भाषा में कर चुके हैं. वहीं 25 फिल्में कन्नड़ भाषा में कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म एकता कपूर के बैनर तले बन रही है. राकेश जी उसके डायरेक्टर हैं. उसकी शूटिंग गुजरात के साबूतारा में हो रही थी. बुधवार को ही उसकी शूटिंग समाप्त हुई है. फिल्म के बारे में वह बताते हैं कि फिल्म में आदिवासी परिवार की कहानी है. उसके अलावा अभी तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में शूटिंग चल रही है.
अर्जुन की गिरफ्तारी का किया विरोध : सुनील तलवार ने अभिनेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का विरोध किया. उन्होंने कहा कि अल्लू अर्जुन की उसमें कोई गलती नहीं है. वर्तमान में साउथ की फिल्मों में भारत की संस्कृति सभ्यता, धर्म और परिवार से जुड़ी स्क्रिप्ट पर काम होता है. उन्हें दर्शक पसंद करते हैं. बॉलीवुड ने हॉलीवुड को कॉपी किया. विदेशी सभ्यता, पहनावे और कहानियों पर फिल्में बनाई. इस कारण साउथ की फिल्मों को दर्शक अधिक पसंद कर रहे हैं.
सुमन तलवार ने कहा कि वह चाहते कि हम अपनी बेटियों को 5 वर्ष की उम्र से आत्मरक्षा के गुण सिखाएं, जिससे उन्हें कहीं भी कमजोरी का अहसास न हो. बेटियों को मार्शल आर्ट में पारंगत बनाना चाहिए, क्योंकि वर्तमान समय में महिलाओं की सुरक्षा अहम विषय है.
यह भी पढ़ें - वाराणसी में फिल्म वनवास का प्रमोशन: नाना पाटेकर बोले- काशी जैसे घाट कहीं नहीं, गुस्सा सबको आता है - FILM VANVAS PROMOTION IN VARANASI