ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार पर एसीबी का एक्शन, मनेंद्रगढ़ जनपद कार्यालय में दी दबिश, कार्रवाई से हड़कंप - ACTION ON CORRUPTION

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में तीसरी बार एसीबी की टीम पहुंची है. एसीबी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.

MANENDRAGARH DISTRICT OFFICE
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 29, 2024, 9:32 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले में तीसरी बार एसीबी की टीम ने दस्तक दी है. जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया. मनेन्द्रगढ़ जनपद में भ्रष्टाचार को लेकर एसीबी की टीम कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जनपद पंचायत कार्यालय में दबिश दी. इस बार एसीबी की टीम यहां तीसरी बार पहुंची थी. टीम ने सीईओ के कार्यालय में पहुंचकर जेल में बंद लेखापाल सतेंद्र सिन्हा से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज जुटाई है. इसके साथ ही सतेंद्र सिन्हा को लेकर कई जानकारियां भी टीम ने कलेक्ट किया है.

सतेंद्र सिन्हा पर भ्रष्टाचार का आरोप: सतेंद्र सिन्हा को कुछ महीने पहले ही एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. इसके बाद से लगातार उनके खिलाफ जांच की प्रक्रिया जारी है. अब तक 10 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति का खुलासा हो चुका है. जांच में शामिल सूत्रों के अनुसार सतेंद्र सिन्हा पर अपने पद के दुरुपयोग का आरोप है. इस पूरे केस में EOW की टीम ने भी सतेंद्र सिन्हा के खिलाफ केस दर्ज किया है. जांच अधिकारी ने यह भी जानकारी दी है कि यह पूरा केस अब अंतिम फेज में है. जल्द ही एसीबी की टीम इस पूरे केस में चार्जशीट दाखिल करेगी.

भ्रष्टाचार पर एसीबी का एक्शन (ETV BHARAT)

जैसे जैसे हमें निर्देश मिलते जाएगा. इस केस में जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा. अभी कई पहलुओं पर जांच जारी है. आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं: प्रमोद कुमार खेस, डीएसपी

भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी का फुल एक्शन: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भ्रष्टाचार से जुड़े केस को लेकर एसीबी की टीम फुल एक्शन में है. भ्रष्टाचार के केसों में एसीबी की टीम लगातार एक्टिव है और कार्रवाई को अंजाम देने में जुटी हुई है. जनपद पंचायत में कार्यरत कर्मियों पर भी टीम की नजर है.

बलौदाबाजार के ज्वैलरी बाजार में उमड़ी भीड़, यहां का प्योर गोल्ड फेमस

रिश्वतखोर बाबू के खिलाफ ACB की कार्रवाई तेज, बैंक और लॉकर्स की हुई जांच

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला, झारखंड के आईएएस अधिकारी समेत 7 लोगों पर केस दर्ज

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले में तीसरी बार एसीबी की टीम ने दस्तक दी है. जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया. मनेन्द्रगढ़ जनपद में भ्रष्टाचार को लेकर एसीबी की टीम कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जनपद पंचायत कार्यालय में दबिश दी. इस बार एसीबी की टीम यहां तीसरी बार पहुंची थी. टीम ने सीईओ के कार्यालय में पहुंचकर जेल में बंद लेखापाल सतेंद्र सिन्हा से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज जुटाई है. इसके साथ ही सतेंद्र सिन्हा को लेकर कई जानकारियां भी टीम ने कलेक्ट किया है.

सतेंद्र सिन्हा पर भ्रष्टाचार का आरोप: सतेंद्र सिन्हा को कुछ महीने पहले ही एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. इसके बाद से लगातार उनके खिलाफ जांच की प्रक्रिया जारी है. अब तक 10 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति का खुलासा हो चुका है. जांच में शामिल सूत्रों के अनुसार सतेंद्र सिन्हा पर अपने पद के दुरुपयोग का आरोप है. इस पूरे केस में EOW की टीम ने भी सतेंद्र सिन्हा के खिलाफ केस दर्ज किया है. जांच अधिकारी ने यह भी जानकारी दी है कि यह पूरा केस अब अंतिम फेज में है. जल्द ही एसीबी की टीम इस पूरे केस में चार्जशीट दाखिल करेगी.

भ्रष्टाचार पर एसीबी का एक्शन (ETV BHARAT)

जैसे जैसे हमें निर्देश मिलते जाएगा. इस केस में जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा. अभी कई पहलुओं पर जांच जारी है. आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं: प्रमोद कुमार खेस, डीएसपी

भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी का फुल एक्शन: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भ्रष्टाचार से जुड़े केस को लेकर एसीबी की टीम फुल एक्शन में है. भ्रष्टाचार के केसों में एसीबी की टीम लगातार एक्टिव है और कार्रवाई को अंजाम देने में जुटी हुई है. जनपद पंचायत में कार्यरत कर्मियों पर भी टीम की नजर है.

बलौदाबाजार के ज्वैलरी बाजार में उमड़ी भीड़, यहां का प्योर गोल्ड फेमस

रिश्वतखोर बाबू के खिलाफ ACB की कार्रवाई तेज, बैंक और लॉकर्स की हुई जांच

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला, झारखंड के आईएएस अधिकारी समेत 7 लोगों पर केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.