ETV Bharat / state

सीआईडी सीबी रेंज सेल जोधपुर का एक्शन, विदेशी कोयले की चोरी में 20 माह से वांछित इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार - CID CB ACTION

सीआईडी सीबी रेंज सेल जोधपुर ने विदेशी कोयले की चोरी मामले में 20 माह से फरार चल रहे वांछित इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार.

CID CB Action
सीआईडी सीबी का बड़ा एक्शन (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2024, 9:52 PM IST

जयपुर : सीआईडी क्राइम ब्रांच रेंज सेल जोधपुर की टीम ने विदेशी कोयले में मिलावट कर चोरी करने के मामले में आरोपियों की निरंतर धरपकड़ कर रही है. इसी क्रम में टीम ने सांचौर थाने में दर्ज मुकदमे में वांछित 11 हजार के एक और फरार इनामी आरोपी सांचौर निवासी भंवरलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया है.

एडीजी क्राइम और एजीटीएफ दिनेश एमएन के मुताबिक कोयला चोरी के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी रेंज सेल जोधपुर सुभाष चंद्र के नेतृत्व में टीम गठित की गई है. हेड कांस्टेबल सुमेर सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह और कांस्टेबल चालक प्रेम कुमार ने भंवरलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया है. इससे पहले 11 हजार के इनामी मोहन भाई और समा याकूब इब्राहिम के साथ अन्य मिठू मथडा इब्राहिम निवासी गांधीधाम को गिरफ्तार किया गया था.

इसे भी पढ़ें - सीआईडी सीबी रेंज सेल जोधपुर की बड़ी कार्रवाई, विदेशी कोयले में मिलावट कर चोरी के मामले में 11 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार

विदेशों से महंगा कोयला गुजरात के बंदरगाह पहुंचता है, जहां से यह कोयला ट्रकों के माध्यम से अलग-अलग जगह भेजा जाता है. इस दौरान बदमाश ट्रक चालकों से मिलीभगत कर कोयले को अपने स्थान पर उतार कर उसमें उतने ही वजन का घटिया कोयला मिलाकर वापस ट्रक को सील कर आगे भेज देते थे. वहीं असली कोयले को फर्जी बिलो के जरिए दूसरे लोगों को बेच देते थे.

इस गोरखधंधे पर लगाम लगाने पिछले साल अप्रैल महीने में सीआईडी सीबी की विभिन्न टीमें स्थानीय पुलिस के साथ एक साथ 13 जिलों में कार्रवाई की है. जिसमें फरार चल रहे 15 आरोपियों पर पुलिस मुख्यालय से 11-11 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी. सांचौर थानांतर्गत करौला गांव के पास स्थित एक बाड़े में 20 अप्रैल, 2023 को दबिश देकर बाड़े से 65 टन कोयला और वाहन को जब्त कर आरोपी बाबुलाल विशनोई निवासी कारौला, बंशीलाल खोरवाल निवासी जटियावास सांचोर, भवरलाल विश्नोई निवासी सांगड़ा डावल, भरत कानजी और अन्य के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया था.

जयपुर : सीआईडी क्राइम ब्रांच रेंज सेल जोधपुर की टीम ने विदेशी कोयले में मिलावट कर चोरी करने के मामले में आरोपियों की निरंतर धरपकड़ कर रही है. इसी क्रम में टीम ने सांचौर थाने में दर्ज मुकदमे में वांछित 11 हजार के एक और फरार इनामी आरोपी सांचौर निवासी भंवरलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया है.

एडीजी क्राइम और एजीटीएफ दिनेश एमएन के मुताबिक कोयला चोरी के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी रेंज सेल जोधपुर सुभाष चंद्र के नेतृत्व में टीम गठित की गई है. हेड कांस्टेबल सुमेर सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह और कांस्टेबल चालक प्रेम कुमार ने भंवरलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया है. इससे पहले 11 हजार के इनामी मोहन भाई और समा याकूब इब्राहिम के साथ अन्य मिठू मथडा इब्राहिम निवासी गांधीधाम को गिरफ्तार किया गया था.

इसे भी पढ़ें - सीआईडी सीबी रेंज सेल जोधपुर की बड़ी कार्रवाई, विदेशी कोयले में मिलावट कर चोरी के मामले में 11 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार

विदेशों से महंगा कोयला गुजरात के बंदरगाह पहुंचता है, जहां से यह कोयला ट्रकों के माध्यम से अलग-अलग जगह भेजा जाता है. इस दौरान बदमाश ट्रक चालकों से मिलीभगत कर कोयले को अपने स्थान पर उतार कर उसमें उतने ही वजन का घटिया कोयला मिलाकर वापस ट्रक को सील कर आगे भेज देते थे. वहीं असली कोयले को फर्जी बिलो के जरिए दूसरे लोगों को बेच देते थे.

इस गोरखधंधे पर लगाम लगाने पिछले साल अप्रैल महीने में सीआईडी सीबी की विभिन्न टीमें स्थानीय पुलिस के साथ एक साथ 13 जिलों में कार्रवाई की है. जिसमें फरार चल रहे 15 आरोपियों पर पुलिस मुख्यालय से 11-11 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी. सांचौर थानांतर्गत करौला गांव के पास स्थित एक बाड़े में 20 अप्रैल, 2023 को दबिश देकर बाड़े से 65 टन कोयला और वाहन को जब्त कर आरोपी बाबुलाल विशनोई निवासी कारौला, बंशीलाल खोरवाल निवासी जटियावास सांचोर, भवरलाल विश्नोई निवासी सांगड़ा डावल, भरत कानजी और अन्य के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.