ETV Bharat / state

चाकसू पुलिस की कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ 5 युवक-युवती गिरफ्तार - 5 PERSON ARRESTED WITH WEAPONS

-चाकसू पुलिस ने अवैध हथियार के साथ 5 युवक-युवती को गिरफ्तार किया है. एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है.

5 person arrested with weapons
चाकसू पुलिस की कार्रवाई (ETV Bharat Chaksu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2024, 10:30 PM IST

चाकसू (जयपुर): चाकसू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ 2 युवतियों समेत 5 जनों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है. गिरफ्तार आरोपी सचिन उर्फ बच्ची जोगी हरियाणा, हरकेश मीणा दौसा के गेरोटा, अशोक पुजारी टोडाभीम, पूजा बैरवा टोंक जिले के अरनिया व पायल कुमारी बिहार इलाके की रहने वाली है.

पुलिस ने आरोपियों से 1 पिस्टल, 2 मैगजीन व 11 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. साथ ही कार भी जब्त की है. पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है. थाना प्रभारी राजूराम बामनिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में कुछ युवक-युवतियां अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं. इस पर पुलिस ने रामपुरा नाला पर नाकाबंदी की. इस दौरान जयपुर की ओर से तेज रफ्तार में एक कार आती दिखाई दी. पुलिस को देख कार चालक ने यू-टर्न लेकर वापस जयपुर की ओर जाने लगे.

पढ़ें: वारदात के इरादे से घूम रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा, अवैध देशी पिस्टल समेत जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस ने कार को पीछा कर वृंदावन कॉलोनी के पास रुकवा लिया. पुलिस ने कार को चेक किया, तो उसमे मौके से एक पिस्टल व जिंदा कारतूस मिले. पुलिस ने अवैध हथियार जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

चाकसू (जयपुर): चाकसू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ 2 युवतियों समेत 5 जनों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है. गिरफ्तार आरोपी सचिन उर्फ बच्ची जोगी हरियाणा, हरकेश मीणा दौसा के गेरोटा, अशोक पुजारी टोडाभीम, पूजा बैरवा टोंक जिले के अरनिया व पायल कुमारी बिहार इलाके की रहने वाली है.

पुलिस ने आरोपियों से 1 पिस्टल, 2 मैगजीन व 11 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. साथ ही कार भी जब्त की है. पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है. थाना प्रभारी राजूराम बामनिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में कुछ युवक-युवतियां अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं. इस पर पुलिस ने रामपुरा नाला पर नाकाबंदी की. इस दौरान जयपुर की ओर से तेज रफ्तार में एक कार आती दिखाई दी. पुलिस को देख कार चालक ने यू-टर्न लेकर वापस जयपुर की ओर जाने लगे.

पढ़ें: वारदात के इरादे से घूम रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा, अवैध देशी पिस्टल समेत जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस ने कार को पीछा कर वृंदावन कॉलोनी के पास रुकवा लिया. पुलिस ने कार को चेक किया, तो उसमे मौके से एक पिस्टल व जिंदा कारतूस मिले. पुलिस ने अवैध हथियार जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.