रायपुर : डीकेएस सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल की तीन नर्सों को सस्पेंड किया गया है. तीनों ही नर्सों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था.जिसमें नर्स ऑपरेशन थियेटर में रील बना रही थी.नर्सों का रील सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ.जब ये वीडियो वायरल होते हुए प्रबंधन तक पहुंचा,तो तत्काल तीनों नर्सों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
हॉस्पिटल प्रबंधन ने काम से हटाया : आपको बता दें कि ऑपरेशन थियेटर में नर्सों का वीडियो वायरल हुआ था.नर्सों के हाथों में सिरिंज थी.इस दौरान बैकग्राउंड में बॉलीवुड गाने बज रहे थे.जिस पर नर्सें थिरक रहीं थी.ये वीडियो जब नर्सों ने सोशल मीडिया पर डाला तो लोगों ने इसे वायरल कर दिया. वीडियो में नजर आने वाले नर्सों के नाम पुष्पा साहू, तेजकुमारी साहू और तृप्ति दासर है. जो डीकेएस हॉस्पिटल में दैनिक वेतन भोगी के तौर पर काम कर रहीं थी.जैसे ही हॉस्पिटल को तीनों नर्सों का वायरल वीडियो मिला, प्रबंधन ने कार्रवाई कर दी.
कब शूट हुआ वीडियो : जानकारी के मुताबिक वीडियो रविवार रात का बताया जा रहा है. तीनों ही नर्सों की ड्यूटी आईसीयू में लगी थी. तीनों नर्सों को ऑपरेशन थियेटर में अलाउड नहीं किया गया था.बावजूद ये अपना काम छोड़कर ओटी में चली गईं.इस दौरान नियमों का उल्लंघन करते हुए,चप्पल पहनकर ओटी में रील बनाया.जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. इसी वजह से तीनों नर्सों को काम से हटा दिया गया.