ETV Bharat / state

ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में दूसरे दिन भी जारी रही अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई - Action on encroachment in okhla

दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र के जेजे कैंप पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रही. हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का काफी विरोध किया था.

ओखला औद्योगिक क्षेत्र में दूसरे दिन भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई
ओखला औद्योगिक क्षेत्र में दूसरे दिन भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 31, 2024, 9:03 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेस टू इलाके के जेजे कैंप पर शुक्रवार को शुरू हुई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही. दो दिनों की कार्रवाई में अब तक दर्जनों अवैध निर्माण को तोड़ा जा चुका है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेस टू इलाके में सर्विस रोड पर बने अवैध निर्माण को तोड़ने का कार्य चल रहा है. दो दिनों के इस कार्रवाई में दर्जनों पक्के निर्माण को तोड़ा जा चुका है.

अतिक्रमण के दौरान भारी पुलिस फोर्स की तैनाती क्षेत्र में की जा रही है. वहीं इस कार्रवाई के दौरान तोड़े गए झुग्गीयों और बने घरों में रहने वाले लोग प्रभावित हुए हैं. जिनके घर टूटने के बाद वे बेघर हो गए है. वह अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि हमें पर्याप्त मौका नहीं दिया गया. हमें सामान निकालने का भी मौका नहीं दिया गया. दो दिन पहले नोटिस मिला और फिर तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई, जबकि हम लोग यहां पर लंबे समय से रहते आ रहे हैं.

करीब 30 सालों से भी अधिक समय से हम लोग यहां रह रहे हैं. लेकिन बावजूद इसके हम लोगों को बिना कोई जगह दिए हमारे घरों को तोड़ दिया गया. जिसके बाद हम लोग बेघर हो गए हैं. हमारी मदद कोई भी नेता या प्रशासन के लोग नहीं कर रहे हैं. बता दें शुक्रवार को शुरू हुई इस कार्रवाई के दौरान लोगों का विरोध देखा गया था, लेकिन तमाम लोगों के विरोध के बावजूद भारी पुलिस फोर्स की तैनाती में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई थी.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेस टू इलाके के जेजे कैंप पर शुक्रवार को शुरू हुई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही. दो दिनों की कार्रवाई में अब तक दर्जनों अवैध निर्माण को तोड़ा जा चुका है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेस टू इलाके में सर्विस रोड पर बने अवैध निर्माण को तोड़ने का कार्य चल रहा है. दो दिनों के इस कार्रवाई में दर्जनों पक्के निर्माण को तोड़ा जा चुका है.

अतिक्रमण के दौरान भारी पुलिस फोर्स की तैनाती क्षेत्र में की जा रही है. वहीं इस कार्रवाई के दौरान तोड़े गए झुग्गीयों और बने घरों में रहने वाले लोग प्रभावित हुए हैं. जिनके घर टूटने के बाद वे बेघर हो गए है. वह अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि हमें पर्याप्त मौका नहीं दिया गया. हमें सामान निकालने का भी मौका नहीं दिया गया. दो दिन पहले नोटिस मिला और फिर तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई, जबकि हम लोग यहां पर लंबे समय से रहते आ रहे हैं.

करीब 30 सालों से भी अधिक समय से हम लोग यहां रह रहे हैं. लेकिन बावजूद इसके हम लोगों को बिना कोई जगह दिए हमारे घरों को तोड़ दिया गया. जिसके बाद हम लोग बेघर हो गए हैं. हमारी मदद कोई भी नेता या प्रशासन के लोग नहीं कर रहे हैं. बता दें शुक्रवार को शुरू हुई इस कार्रवाई के दौरान लोगों का विरोध देखा गया था, लेकिन तमाम लोगों के विरोध के बावजूद भारी पुलिस फोर्स की तैनाती में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई थी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के ओखला इलाके में अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस फोर्स तैनात

ये भी पढ़ें : दिल्ली में सरकारी जमीन पर कब्जा और अतिक्रमण करने वाले सावधान!, DDA, MCD और SOI ने मिलाया हाथ, जानें सब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.