जगदलपुर: बस्तर में लगातार नशे का कारोबार फल फूल रहा है. नशे की वजह से कई युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है. ऐसी सूरत में बस्तर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी जंग छेड़ दी. जदगलपुर शहर में शनिवार शाम को पुलिस ने कार्रवाई की और नशे का सामान बेचने वाले दुकानों पर शक के आधार पर छापा मारा. इसमें करीब चार लाख रुपये से अधिक का माल बरामद किया गया है.
जगदलपुर शहर के पान दुकानों पर रेड: नशे के खिलाफ पुलिस ने जगदलपुर शहर के पान दुकानों और पान ठेलों पर कार्रवाई की है. इन दुकानों में नशे के सामानों की बिक्री की शिकायत मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने यह एक्शन लिया. जगदलपुर कोतवाली थाना और बोधघाट थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई है. करीब 15 से 20 ठेलों पर यह रेड की कार्रवाई की गई है.
"पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. कुछ दिनों से दुकानों और पान ठेलों में नशे में उपयोग होने वाले पदार्थ के भंडारण की जानकारी मिल रही थी. जिसके बाद कोतवाली थाने और बोधघाट थाने से संयुक्त टीम बनाकर 15 से 20 ठेलों और दुकानों पर रेड मारा गया. इस संयुक्त टीम में ड्रग इंस्पेक्टर ने भी शामिल होकर पुलिस की मदद की. पूरे शहर के पान ठेलों और दुकानों में छापा मारे जाने पर नशे में उपयोग होने वाली सामग्री रोज़, मुन्नका और पाइप बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 4 लाख 9 हजार 875 रुपये आंकी गई है": महेश्वर नाग, एएसपी, बस्तर
जगदलपुर के सभी थाना क्षेत्रों में होगी कार्रवाई: बस्तर पुलिस ने जगदलपुर के सभी थाना क्षेत्रों में इस तरह की कार्रवाई की बात कही है. पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ पूरे जिले में प्रभावी कदम उठाया जाएगा.