ETV Bharat / state

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस शील नागू को मिली बड़ी जिम्मेदारी - Chief Justice of Punjab Haryana HC - CHIEF JUSTICE OF PUNJAB HARYANA HC

Sheel Nagu now Chief Justice of Punjab and Haryana High Court : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को नए चीफ जस्टिस मिल गए हैं. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस शील नागू को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है.

Acting Chief Justice of Madhya Pradesh High Court Sheel Nagu now Chief Justice of Punjab and Haryana High Court
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त हुए जस्टिस शील नागू (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 4, 2024, 10:57 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को नए चीफ जस्टिस मिल गए हैं. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस शील नागू को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है

जस्टिस रवि शंकर झा हुए थे रिटायर : गौरतलब है कि हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पद से जस्टिस रवि शंकर झा पिछले साल रिटायर हो गए थे. इसके बाद जस्टिस ऋतु बाहरी और फिर जस्टिस जीएस संधावालिया एक्टिंग चीफ जस्टिस का कार्यभार देख रहे थे.

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश : सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम बीते वर्ष जस्टिस शील नागू की पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर नियुक्ति की सिफारिश कर चुका था. जस्टिस शील नागू को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद पर नियुक्त करने के आदेश अब जारी कर दिए हैं.

जल्द संभालेंगे कार्यभार : जस्टिस नागू का जन्म एक जनवरी 1965 को हुआ है. 27 मई 2011 को उन्हें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. वे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर पीठ में प्रशासनिक न्यायाधीश भी रह चुके हैं. जस्टिस शील नागू अब जल्द ही पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे. हाईकोर्ट के ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होते ही शील नागू बतौर चीफ जस्टिस कार्यभार संभाल लेंगे.

चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को नए चीफ जस्टिस मिल गए हैं. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस शील नागू को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है

जस्टिस रवि शंकर झा हुए थे रिटायर : गौरतलब है कि हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पद से जस्टिस रवि शंकर झा पिछले साल रिटायर हो गए थे. इसके बाद जस्टिस ऋतु बाहरी और फिर जस्टिस जीएस संधावालिया एक्टिंग चीफ जस्टिस का कार्यभार देख रहे थे.

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश : सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम बीते वर्ष जस्टिस शील नागू की पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर नियुक्ति की सिफारिश कर चुका था. जस्टिस शील नागू को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद पर नियुक्त करने के आदेश अब जारी कर दिए हैं.

जल्द संभालेंगे कार्यभार : जस्टिस नागू का जन्म एक जनवरी 1965 को हुआ है. 27 मई 2011 को उन्हें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. वे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर पीठ में प्रशासनिक न्यायाधीश भी रह चुके हैं. जस्टिस शील नागू अब जल्द ही पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे. हाईकोर्ट के ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होते ही शील नागू बतौर चीफ जस्टिस कार्यभार संभाल लेंगे.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : टॉयलेट क्लीनर में मोबाइल छुपाकर बनाता था अश्लील वीडियो, पंचकूला की लड़कियों ने बीच सड़क धो डाला

ये भी पढ़ें : हरियाणा के भिवानी में जोरदार बारिश, गलियां बनी तालाब, दुकानों और मकानों में घुसा पानी

ये भी पढ़ें : हरियाणा के अंबाला में बारिश से जोरदार आफत, गलियां और सड़कें बनी नदियां, ड्रेनेज सिस्टम पर उठे सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.