नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय अमेरिका के तीन दिन के दौरे पर हैं. अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अमेरिकी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिन पर विवाद हो गया है. दरअसल, इन तस्वीरों में राहुल गांधी के साथ कथित भारत विरोधी इल्हान उमर को देखा जा सकता है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने नेता विपक्ष पर निशाना साधा है. पूर्व कांग्रेस नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर कई आरोप लगाए हैं.
कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि राहुल गांधी कांग्रेस नेता होने के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष भी हैं. विपक्ष के नेताओं को सरकार के फैसलों की समीक्षा और आलोचना करने का पूर्ण अधिकार है. राहुल गांधी पहले ऐसे नेता हैं जो घर के बाहर जाकर घर की बुराई करते हैं. देश के बाहर जाकर देश की फजीहत कराते हैं. राहुल गांधी अब तक नरेंद्र मोदी का विरोध करते थे, लेकिन देखने में आया है कि अब देश का विरोध करने लगे हैं. उनको इस बारे में सोचना चाहिए.
दूसरी तरफ यूूपी में एनकाउंट पर उठ रहे सवालों के बीच कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम का कहना है, ''सरकार, पुलिस और एनकाउंटर का बड़ा गहरा रिश्ता है. एनकाउंटर फर्जी होते हैं. इसमें कोई नई बात नहीं है. पहले जो सरकार एनकाउंटर कराती थी वह भी फर्जी होते थे. घर से उठाकर और भागकर गोली मार देना ये एनकाउंटर है. उसके बाद एक कहानी आती है कि पुलिस की पिस्टल छीन कर भाग रहे थे. पुलिस पार्टी पर गोली चलाई, मुठभेड़ हुई और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश मारा गया और बाकी सब अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. यह एक रटी रटाई थ्योरी है जो कि पिछले 25 सालों से चल रही है.''
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि सरकार किसी की भी हो कोई फर्क नहीं पड़ता है. अखिलेश यादव की सरकार में भी एनकाउंटर हुए हैं. क्या वो असली होते थे? उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद अपराधियों में खौफ पैदा हुआ है. अखिलेश यादव विपक्ष के नेता है तो ऐसे में प्रदेश सरकार पर सवाल उठाने उनका हक बनता है.
ये भी पढ़ें- सिख समुदाय पर बयान का मामलाः राहुल गांधी को बीजेपी नेता की धमकी पर कांग्रेस ने PM मोदी से मांगा जवाब
ये भी पढ़ें- कौन हैं भारत विरोधी इल्हान उमर? राहुल गांधी ने अमेरिका में जिनसे की मुलाकात, BJP ने किया घेराव