ETV Bharat / state

हद है! जेल से छूटते ही ढोल नगाड़ों के साथ पीड़िता के घर पहुंचे आरोपी, जान से मारने की दे डाली धमकी - Kashipur School Girl Attack

Girl Attack Case in Kashipur काशीपुर में स्कूली छात्रा पर जानलेवा हमले के मामले में जेल की हवा खाकर बाहर आए आरोपियों का ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के स्वागत किया गया. इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता के घर पहुंचकर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दे डाली, जिस पर अब पुलिस ने 8 आरोपियों को हिरासत में लिया. अब उन्हें सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया है.

Girl Attack Case in Kashipur
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो- पुलिस)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 28, 2024, 6:53 PM IST

Updated : May 28, 2024, 9:02 PM IST

काशीपुर एसपी अभय सिंह का बयान (वीडियो सोर्स- ईटीवी भारत)

काशीपुर: उधमसिंह नगर के काशीपुर में स्कूली छात्रा पर धारदार हथियार से हमला करने के मामले में जेल गए आरोपी युवक जमानत पर रिहा हो गया. हैरानी की बात ये है कि जब वो घर पर आया तो उसका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत कर जश्न मनाया गया. इतना ही नहीं, आतिशबाजी भी की गई. जश्न मनाते हुए आरोपी युवक के साथियों ने वीडियो भी बनाया. आरोप है कि युवक ने पीड़ित परिवार को भी धमकाया. हालांकि, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया. साथ ही चालान कर छोड़ दिया है.

12 फरवरी को ट्यूशन जा रही छात्रा पर फरदीन ने धारदार हथियार से किया था हमला: गौर हो कि 3 महीने पहले 12 फरवरी को काशीपुर के एक मोहल्ले में बहन के साथ ट्यूशन जा रही छात्रा पर उसके पड़ोस में ही रहने वाले युवक फरदीन ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किया था. इस घटना का हिंदूवादी संगठनों के जोरदार विरोध किया. तब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमला करने के आरोप में मुख्य आरोपी फरदीन और उसके भाई आकिब के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 354, 452, 325, 307, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. फिर आरोपी युवक फरदीन और उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया. वहीं, आरोपी के घर के कुछ हिस्से पर पुलिस ने बुलडोजर भी चलाया गया था.

24 मई को आरोपी फरदीन और उसके भाई आकिब को मिली जमानत: वहीं, बीती 24 मई को कोर्ट से दोनों भाइयों को जमानत मिली. जिसके बाद दोनों के घर पहुंचने पर परिजनों और अन्य लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी कर उनका बकायदा हीरो की तरह स्वागत किया. बाइक के साथ निकले जुलूस का वीडियो भी सामने आया. ये वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठन विरोध में उतर आए, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.

ढोल नगाड़े बजाते हुए पीड़िता के घर के बाहर पहुंचे आरोपी: वहीं, मामले में पीड़िता के पिता ने एक बार फिर से पुलिस तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि 25 मई रात में जब वो अपने परिवार के साथ अपने घर में सो रहे थे तो ढोल नगाड़ों और शोर की आवाज से उनकी आंख खुली. जब उन्होंने बाहर झांक कर देखा तो आरोपी आकिब और साहिल अपने दर्जनों साथियों के साथ ढोल नगाड़े बजाते हुए धार्मिक नारे लगाने लगे.

पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दे गया आकिब: कुछ देर नाच गाना और नारेबाजी करने के बाद आकिब ने सभी को शांत रहने को बोला. पीड़िता के पिता का आरोप है कि इसके बाद आरोपी आकिब ने उनके घर की तरफ आवाज कर धमकाना शुरू कर दिया. साथ ही कहा कि अब वो बाहर आ गया है और पूरे परिवार को खत्म करके ही जेल जाएगा. जाते-जाते आकिब परिवार को धमकी दे गया कि लड़की का साथ दिया तो उसकी लाश का भी पता न चलने देगा.

पुलिस ने 8 आरोपियों को हिरासत में लेकर छोड़ा: वहीं, पीड़िता के पिता के तहरीर के आधार पर आकिब, साहिल समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 195 ए, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच कटोराताल चौकी इंचार्ज एसआई बिपुल चंद्र जोशी को सौंपी गई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई कर पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया. अब उन्हें सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.

"पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर 8 से 10 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा." - अभय सिंह, एसपी, काशीपुर

संबंधित खबरें पढ़ें-

काशीपुर एसपी अभय सिंह का बयान (वीडियो सोर्स- ईटीवी भारत)

काशीपुर: उधमसिंह नगर के काशीपुर में स्कूली छात्रा पर धारदार हथियार से हमला करने के मामले में जेल गए आरोपी युवक जमानत पर रिहा हो गया. हैरानी की बात ये है कि जब वो घर पर आया तो उसका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत कर जश्न मनाया गया. इतना ही नहीं, आतिशबाजी भी की गई. जश्न मनाते हुए आरोपी युवक के साथियों ने वीडियो भी बनाया. आरोप है कि युवक ने पीड़ित परिवार को भी धमकाया. हालांकि, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया. साथ ही चालान कर छोड़ दिया है.

12 फरवरी को ट्यूशन जा रही छात्रा पर फरदीन ने धारदार हथियार से किया था हमला: गौर हो कि 3 महीने पहले 12 फरवरी को काशीपुर के एक मोहल्ले में बहन के साथ ट्यूशन जा रही छात्रा पर उसके पड़ोस में ही रहने वाले युवक फरदीन ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किया था. इस घटना का हिंदूवादी संगठनों के जोरदार विरोध किया. तब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमला करने के आरोप में मुख्य आरोपी फरदीन और उसके भाई आकिब के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 354, 452, 325, 307, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. फिर आरोपी युवक फरदीन और उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया. वहीं, आरोपी के घर के कुछ हिस्से पर पुलिस ने बुलडोजर भी चलाया गया था.

24 मई को आरोपी फरदीन और उसके भाई आकिब को मिली जमानत: वहीं, बीती 24 मई को कोर्ट से दोनों भाइयों को जमानत मिली. जिसके बाद दोनों के घर पहुंचने पर परिजनों और अन्य लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी कर उनका बकायदा हीरो की तरह स्वागत किया. बाइक के साथ निकले जुलूस का वीडियो भी सामने आया. ये वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठन विरोध में उतर आए, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.

ढोल नगाड़े बजाते हुए पीड़िता के घर के बाहर पहुंचे आरोपी: वहीं, मामले में पीड़िता के पिता ने एक बार फिर से पुलिस तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि 25 मई रात में जब वो अपने परिवार के साथ अपने घर में सो रहे थे तो ढोल नगाड़ों और शोर की आवाज से उनकी आंख खुली. जब उन्होंने बाहर झांक कर देखा तो आरोपी आकिब और साहिल अपने दर्जनों साथियों के साथ ढोल नगाड़े बजाते हुए धार्मिक नारे लगाने लगे.

पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दे गया आकिब: कुछ देर नाच गाना और नारेबाजी करने के बाद आकिब ने सभी को शांत रहने को बोला. पीड़िता के पिता का आरोप है कि इसके बाद आरोपी आकिब ने उनके घर की तरफ आवाज कर धमकाना शुरू कर दिया. साथ ही कहा कि अब वो बाहर आ गया है और पूरे परिवार को खत्म करके ही जेल जाएगा. जाते-जाते आकिब परिवार को धमकी दे गया कि लड़की का साथ दिया तो उसकी लाश का भी पता न चलने देगा.

पुलिस ने 8 आरोपियों को हिरासत में लेकर छोड़ा: वहीं, पीड़िता के पिता के तहरीर के आधार पर आकिब, साहिल समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 195 ए, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच कटोराताल चौकी इंचार्ज एसआई बिपुल चंद्र जोशी को सौंपी गई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई कर पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया. अब उन्हें सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.

"पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर 8 से 10 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा." - अभय सिंह, एसपी, काशीपुर

संबंधित खबरें पढ़ें-

Last Updated : May 28, 2024, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.