ETV Bharat / state

विवेक विहार बेबी केयर अस्पताल अग्निकांड के दो आरोपियों की कड़कड़डूमा कोर्ट में पेशी आज - Baby Care Center Fire Case

दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर अग्निकांड के दोनों आरोपियों को 30 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था. दोनों आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में पेश कर हिरासत की मांग की थी. इस मामले में आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

delhi news
बेबी केयर अस्पताल अग्निकांड के आरोपियों की कोर्ट में पेशी (File Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 30, 2024, 10:08 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के विवेक विहार बेबी केयर सेंटर अग्निकांड मामले के दो आरोपियों को आज दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया जाएगा. आज दोनों आरोपियों की पुलिस हिरासत खत्म हो रही है. दोनों आरोपियों को कड़कड़डूमा कोर्ट ने 27 मई को आज तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि 25 मई को विवेक विहार बेबी केयर सेंटर में आग लग गई थी, जिसमें सात बच्चों की मौत हो गई थी. इस अस्पताल में 12 मासूम भर्ती थे.

आग लगने पर पुलिस, दमकल विभाग, अस्पताल, स्टाफ और आम लोगों ने किसी तरह अस्पताल की इमारत के पिछले हिस्से में मौजूद खिड़की के रास्ते सभी 12 बच्चों को बाहर निकाला. इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने अस्पताल के मालिक डॉक्टर नवीन कीची और एक डॉक्टर आकाश को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने नवीन कीची के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 और 304 ए के तहत एफआईआर दर्ज किया था. डॉक्टर आकाश के पास बीएएमएस की डिग्री है. अस्पताल को चलाने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर की जरुरत होती है, लेकिन उसके बावजूद अस्पताल के मालिक डॉक्टर नवीन कीची ने आयुर्वेदिक डॉक्टर आकाश को रखा हुआ था.

ये भी पढ़ें: विवेक विहार अग्निकांड जांच में खुलासा- बेबी केयर सेंटर का लाइसेंस हो चुका था एक्सपायर, एडमिट थे क्षमता से ज्यादा बच्चे

दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस अस्पताल के पास केवल पांच बेड की अनुमति थी, लेकिन ये अस्पताल 12 बेड का चलाया जा रहा था. जांच के दौरान अस्पताल परिसर में आग बुझाने वाला एक भी सिलेंडर नहीं मिला. अस्पताल में आपातकालीन स्थिति में इमरजेंसी एग्जिट गेट भी नहीं बनाया गया था. अस्पताल का लाइसेंस भी समाप्त हो गया था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के अस्पतालों में जिंदगी से खिलवाड़, 800 हॉस्पिटल के पास नहीं है FIRE NOC, जानिए- फिर भी कैसे मिल गया लाइसेंस

नई दिल्ली: दिल्ली के विवेक विहार बेबी केयर सेंटर अग्निकांड मामले के दो आरोपियों को आज दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया जाएगा. आज दोनों आरोपियों की पुलिस हिरासत खत्म हो रही है. दोनों आरोपियों को कड़कड़डूमा कोर्ट ने 27 मई को आज तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि 25 मई को विवेक विहार बेबी केयर सेंटर में आग लग गई थी, जिसमें सात बच्चों की मौत हो गई थी. इस अस्पताल में 12 मासूम भर्ती थे.

आग लगने पर पुलिस, दमकल विभाग, अस्पताल, स्टाफ और आम लोगों ने किसी तरह अस्पताल की इमारत के पिछले हिस्से में मौजूद खिड़की के रास्ते सभी 12 बच्चों को बाहर निकाला. इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने अस्पताल के मालिक डॉक्टर नवीन कीची और एक डॉक्टर आकाश को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने नवीन कीची के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 और 304 ए के तहत एफआईआर दर्ज किया था. डॉक्टर आकाश के पास बीएएमएस की डिग्री है. अस्पताल को चलाने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर की जरुरत होती है, लेकिन उसके बावजूद अस्पताल के मालिक डॉक्टर नवीन कीची ने आयुर्वेदिक डॉक्टर आकाश को रखा हुआ था.

ये भी पढ़ें: विवेक विहार अग्निकांड जांच में खुलासा- बेबी केयर सेंटर का लाइसेंस हो चुका था एक्सपायर, एडमिट थे क्षमता से ज्यादा बच्चे

दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस अस्पताल के पास केवल पांच बेड की अनुमति थी, लेकिन ये अस्पताल 12 बेड का चलाया जा रहा था. जांच के दौरान अस्पताल परिसर में आग बुझाने वाला एक भी सिलेंडर नहीं मिला. अस्पताल में आपातकालीन स्थिति में इमरजेंसी एग्जिट गेट भी नहीं बनाया गया था. अस्पताल का लाइसेंस भी समाप्त हो गया था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के अस्पतालों में जिंदगी से खिलवाड़, 800 हॉस्पिटल के पास नहीं है FIRE NOC, जानिए- फिर भी कैसे मिल गया लाइसेंस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.