कानपुर: यूपी के कानपुर शहर के आउटर सजेती थाना इलाके में एक किशोरी से दुष्कर्म करने और उसे धमकाने के मामले में आरोपी को कोर्ट से कड़ी सजा मिली है. न्यायालय ने आरोपी को 20 साल की सजा और 10 हजार रुपए का जुर्माना सुनाया है.
सितंबर 2019 की घटना: घटना सितंबर 2019 की बताई जा रही है. जब सजेती इलाके की एक 14 साल की किशोरी परचून की दुकान से सामान लेने के लिए गई थी. तभी उसी गांव के रहने वाले आरोपी परशुराम ने किशोरी को बहला फुसला कर अपने पास बुलायाा. फिर उसके साथ छेड़खानी और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी किशोरी को धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया था. रोते बिलखते पीड़ित जब घर पहुंची तो उसने परजिनों को पूरी आप बीती बताई. जिसके बाद परिजनों ने 18 सितंबर 2019 को इस मामले में सजेती थाने में आरोपी परशुराम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
एडीजे कोर्ट ने सुनाया फैसला: इस पूरे मामले में सजेती थाना प्रभारी बृजमोहन सिंह बताया कि, नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में मंगलवार को एडीजे कोर्ट ने आरोपी परशुराम को पास्को एक्ट में 20 साल की कैद और 10 हजार रुपए का जुर्माना सुनाया है.
यह भी पढ़ें :रामपुर MP-MLA कोर्ट ने फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा को फरार घोषित किया
यह भी पढ़ें :अमरोहा में गर्भवती युवती की हत्या कर किए 20 टुकड़े, दो थैले में भरकर सड़क किनारे फेंका