दंतेवाड़ा : पुलिस ने हत्या एवं दुष्कर्म के अलग-अलग मामलों में सफलता हासिल की है. पुलिस ने दो मामलों में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी गौरव राय ने बताया कि जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए लगातार अभियान चलाया जा रहा. जिसके तहत जिले में दो अलग-अलग मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है.इन दो मामलों में एक युवक ने अपनी ही पत्नी की हत्या की थी.वहीं दूसरे मामले में आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस ने दोनों ही मामलों को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु की.एसपी ने थाना प्रभारी और उनकी टीम को दोनों ही मामलों में जांच के बाद एक्शन लेने को कहा.जिसके बाद से टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी.आखिरकार पुलिस को सफलता मिली. पुलिस टीम ने गहनता से जांच पड़ताल की.
''पुलिस की टीम ने फरार आरोपी मयंक उपाध्याय निवासी राजेन्द्रप्रसाद बाई वार्ड क्रमांक 01 गीदम थाना गीदम जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा को गरियाबंद से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. आरोपी ने अपने पत्नी के अवैध संबंध को लेकर उसकी हत्या किए जाने की बात को स्वीकारा.''- गौरव राय, पुलिस अधीक्षक
वहीं दूसरे प्रकरण के आरोपी निवासी आमुपाग कारली थाना गीदम को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ 376 का केस रजिस्टर्ड था.जिसे लेकर पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुटी थी.आखिरकार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. 20.08.2024 को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया. इस पूरी कार्रवाई में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विजय पटेल और उनकी टीम का बड़ा योगदान था.