आजमगढ़ : जीयनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की देर शाम छेड़खानी को लेकर विवाद हो गया. लोगों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. कुछ देर बाद आरोपी युवक अन्य लोगों के साथ युवती के घर में घुस गया. परिवार के सदस्यों को मारने लगा. इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवती के चाचा की मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य लोग घायल हो गए.
जीयनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने घर में घुसकर युवती से छेड़खानी की. इसे लेकर युवक और युवती के घरवालों में विवाद हो गया. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया. यह बात छेड़खानी कर रहे युवक विजय को नागवार गुजरी.
गुरुवार रात को वह अपने पिता और कुछ दोस्तों के साथ पीड़िता के घर में घुस गया. इसके बाद पूरे परिवार को मारने-पीटने लगा. घटना में युवती के चाचा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार को अन्य सदस्य घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
साथ ही घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. इस पूरे मामले में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर प्राप्त की जा रही है. तहरीर के आधार पर जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: आजमगढ़ में कॉलेज गई छात्रा के साथ टीचर ने की छेड़खानी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: स्कूल में प्रिंसिपल ने कक्षा 5 की छात्रा से की रेप की कोशिश, ग्रामीण ने पकड़कर की धुनाई