दुर्ग : दुर्ग जिला अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस और बाइक में आग लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.एक जून की रात को जिला अस्पताल परिसर में खड़ी एंबुलेंस और दो बाइक में आग लगी थी.देखते ही देखते एंबुलेंस आग का गोला बन गई.जब तक फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंचती तब तक एंबुलेंस राख में तब्दील हो चुकी थी.इस आगजनी में एंबुलेंस के पास खड़ी दो बाइक भी स्वाहा हो गई थी.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू : आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत लोगों को मौके से दूर किया.इसके बाद पानी से आग पर काबू पाया गया. दमकल टीम ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया.सुबह करीब साढ़े चार बजे आग पर काबू पाया गया.इसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आगजनी के मामले में रिपोर्ट दर्ज की.पुलिस ने तफ्तीश करते हुए आगजनी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
''नशे में युवक ने एंबुलेंस में आग लगाई थी.इसके बाद मौके से फरार हो गया था. सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.''- महेश ध्रुव, थाना प्रभारी दुर्ग
पुलिस ने एंबुलेंस में आगजनी करने वाले आरोपी गिरीश यादव को पकड़ा है. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ लोग बाइक से आए थे.जो एंबुलेंस से तेल की चोरी कर रहे थे. लेकिन तेल चोरी करते वक्त किसी ने आरोपियों को देख लिया और शोर मचाया. आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से एंबुलेंस का कांच तोड़ा और अंदर तेल छिड़ककर आग लगा दी.भागते समय तेल से भरी बोतल मौके पर गिर गई,जिसके कारण आग तेजी से फैली. दुर्ग कोतवाली पुलिस ने आरोपी गिरीश यादव को गिरफ्तार कर लिया है.