नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर डीएम के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से कांग्रेस नेता की पोस्ट पर राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में थाना सेक्टर-20 पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी यूपी सूचना विभाग में संविदा पर कार्यरत है.
गिरफ्तार आरोपी नोएडा जिलाधिकारी के ऑफिशियल 'X' अकाउंट को हैंडल करता था. उसी ने कांग्रेस नेता के पोस्ट पर टिप्पणी की थी. मालूम हो कि कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया था, जिस पर नोएडा डीएम के ऑफिशियल अकाउंट से राहुल गांधी को लेकर एक टिप्पणी की गई. इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया था.
इस मामले पर जिलाधिकारी मनीष वर्मा के ऑफिशियल अकाउंट से बताया गया था कि किसी ने गलत तरीके से अकाउंट का इस्तेमाल कर गलत टिप्पणी की है. वहीं, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस जिला सूचना अधिकारी की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था. अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली स्थित यूपी के सूचना विभाग में तैनात संविदाकर्मी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अलीगढ़ निवासी सोहन सिंह के रूप में की गई है.
सूचना विभाग में तैनात है आरोपी: आरोपी सोहन द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई थी. आरोपी सूचना विभाग में तैनात है, जो दिल्ली में रहकर गौतमबुद्ध नगर जिला अधिकारी के ऑफिशियल एक्स अकाउंट को हैंडल करता था. आरोपी को जिलाधिकारी के ऑफिशियल अकाउंट पर सूचनाओं को डालने के लिए संविदा पर रखा गया था. इस मामले में थाना सेक्टर 20 पर मुकदमा दर्ज कराया गया. उसके बाद रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: