ETV Bharat / state

नोएडा: श्रमिकों को अपने जाल में फंसाकर एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - ATM card replacement fraud - ATM CARD REPLACEMENT FRAUD

Fraud Case In Noida: नोएडा पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी श्रमिकों को अपने जाल में फंसाकर धोखे से एटीएम बदलकर ठगी करता था.

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार (etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 24, 2024, 10:45 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: एटीएम मशीन पर पैसा निकालने वाले सीधे-साधे लोगों की मदद करने के बहाने उनसे धोखाधड़ी करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस- दो पुलिस ने पुरानी कचहरी के पास स्थित एक एटीएम के पास से राहुल नाम के युवक को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि आरोपी के पास से 139 एटीएम कार्ड बरामद हुआ है. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी एटीएम मशीन में पैसा निकालने वाले कम पढ़े लिखे फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों की मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल देता है, तथा उनके खाते से मोटी रकम निकाल लेता है. उन्होंने बताया कि इस बदमाश ने इस तरह की सैकड़ों वारदातें करनी स्वीकार की है. पुलिस इसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि आरोपी राहुल कक्षा 3 तक पढ़ा है. आरोपी एटीएम मशीन के पास खड़े होकर उन व्यक्तियों का इंतजार करता था, जो अकेले आते थे, कम पढ़े लिखे होते थे, जिन्हे एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करना कम आता था. जब ये अपना एटीएम कार्ड से पैसा निकालने के लिए एटीएम मशीन में पिन डालते थे, तभी चुपके से पिन देख लेता था, और मदद के बहाने धोखे से एटीएम अपने पास उपलब्ध एटीएम से बदल लेता था.

युवती सहित दस से अधिक लोगों से ठगी: बैंक कर्मचारी बन क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ग्राहकों से ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को साइबर क्राइम थाने की टीम ने गिरफ्तार लिया. ठगी में इस्तेमाल होने वाली दो मोबाइल को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. गिरफ्त में आए आरोपी ने अबतक दस से अधिक ठगी की घटनाएं करने की बात स्वीकार की है. पुलिस पकड़े गए ठग का आपराधिक इतिहास पता कर रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: एटीएम मशीन पर पैसा निकालने वाले सीधे-साधे लोगों की मदद करने के बहाने उनसे धोखाधड़ी करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस- दो पुलिस ने पुरानी कचहरी के पास स्थित एक एटीएम के पास से राहुल नाम के युवक को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि आरोपी के पास से 139 एटीएम कार्ड बरामद हुआ है. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी एटीएम मशीन में पैसा निकालने वाले कम पढ़े लिखे फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों की मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल देता है, तथा उनके खाते से मोटी रकम निकाल लेता है. उन्होंने बताया कि इस बदमाश ने इस तरह की सैकड़ों वारदातें करनी स्वीकार की है. पुलिस इसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि आरोपी राहुल कक्षा 3 तक पढ़ा है. आरोपी एटीएम मशीन के पास खड़े होकर उन व्यक्तियों का इंतजार करता था, जो अकेले आते थे, कम पढ़े लिखे होते थे, जिन्हे एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करना कम आता था. जब ये अपना एटीएम कार्ड से पैसा निकालने के लिए एटीएम मशीन में पिन डालते थे, तभी चुपके से पिन देख लेता था, और मदद के बहाने धोखे से एटीएम अपने पास उपलब्ध एटीएम से बदल लेता था.

युवती सहित दस से अधिक लोगों से ठगी: बैंक कर्मचारी बन क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ग्राहकों से ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को साइबर क्राइम थाने की टीम ने गिरफ्तार लिया. ठगी में इस्तेमाल होने वाली दो मोबाइल को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. गिरफ्त में आए आरोपी ने अबतक दस से अधिक ठगी की घटनाएं करने की बात स्वीकार की है. पुलिस पकड़े गए ठग का आपराधिक इतिहास पता कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.