ETV Bharat / state

Delhi: नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद आरोपी गिरफ्तार, अलग-अलग थानों में 10 मामले दर्ज

-नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ - आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में दस मामले दर्ज

नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद आरोपी गिरफ्तार
नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 6, 2024, 10:46 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस 2 और बदमाश के बीच बुधवार को चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई. यह बदमाश 5 नवंबर को भी पुलिस के साथ हुई एक मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इस पर दिल्ली एनसीआर में अलग-अलग थानों में 10 मामले दर्ज हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 6 नवंबर को थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा एल्डिको चौराहे के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश जितेन्द्र को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुका. जिसके बाद पुलिस बल को शक होने पर उन्होंने बाइक सवार व्यक्ति का पीछा किया. बाइक सवार सर्विस रोड नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर जेपी फ्लाईओवर की ओर भागने लगा. रास्ते में एटीएस तिराहे पर लगी पुलिस की दूसरी टीम जो चेकिंग कर रही थी उसने भी बाइक सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया.

इसके बाद बाइक सवार बदमाश पुलिस को देखकर बाइक पीछे की ओर मोड़ने लगा. जिससे बाइक फिसल कर गिर गई. इसी दौरान बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिस बल द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में आरोपी जितेन्द्र (35) को पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस को बदमाश के पास से 1 तमंचा .315 बोर व 1 खोखा कारतूस और 1 जिंदा कारतूस, बिना नम्बर प्लेट की बाइक बरामद हुई है.

पुलिस ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार आरोपी जितेन्द्र थाना फेस 2 पुलिस द्वारा 5 नवंबर को बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में मौके से फरार हो गया था. जिसमें जितेन्द्र वांछित चल रहा था. जितेंद्र पर दिल्ली समेत अलग-अलग थानों में 10 मामले दर्ज है. डीसीपी नोएडा सेंट्रल शक्ति अवस्थी ने बताया कि पुलिस के जवाबी कार्रवाई में उसे पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पडा, पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया, और इलाज के लिए घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है. उसके आपराधिक के इतिहास और अन्य जानकारी हासिल करने में पुलिस जुटी है.

ये भी पढ़ें: गाली का बदला लेने के लिए बना लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर, गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी को दबोचा

ये भी पढ़ें: दिल्ली के मीरा बाग में गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, दुकान पर 8-9 राउंड फायरिंग, बाल-बाल बचे लोग

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस 2 और बदमाश के बीच बुधवार को चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई. यह बदमाश 5 नवंबर को भी पुलिस के साथ हुई एक मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इस पर दिल्ली एनसीआर में अलग-अलग थानों में 10 मामले दर्ज हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 6 नवंबर को थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा एल्डिको चौराहे के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश जितेन्द्र को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुका. जिसके बाद पुलिस बल को शक होने पर उन्होंने बाइक सवार व्यक्ति का पीछा किया. बाइक सवार सर्विस रोड नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर जेपी फ्लाईओवर की ओर भागने लगा. रास्ते में एटीएस तिराहे पर लगी पुलिस की दूसरी टीम जो चेकिंग कर रही थी उसने भी बाइक सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया.

इसके बाद बाइक सवार बदमाश पुलिस को देखकर बाइक पीछे की ओर मोड़ने लगा. जिससे बाइक फिसल कर गिर गई. इसी दौरान बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिस बल द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में आरोपी जितेन्द्र (35) को पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस को बदमाश के पास से 1 तमंचा .315 बोर व 1 खोखा कारतूस और 1 जिंदा कारतूस, बिना नम्बर प्लेट की बाइक बरामद हुई है.

पुलिस ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार आरोपी जितेन्द्र थाना फेस 2 पुलिस द्वारा 5 नवंबर को बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में मौके से फरार हो गया था. जिसमें जितेन्द्र वांछित चल रहा था. जितेंद्र पर दिल्ली समेत अलग-अलग थानों में 10 मामले दर्ज है. डीसीपी नोएडा सेंट्रल शक्ति अवस्थी ने बताया कि पुलिस के जवाबी कार्रवाई में उसे पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पडा, पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया, और इलाज के लिए घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है. उसके आपराधिक के इतिहास और अन्य जानकारी हासिल करने में पुलिस जुटी है.

ये भी पढ़ें: गाली का बदला लेने के लिए बना लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर, गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी को दबोचा

ये भी पढ़ें: दिल्ली के मीरा बाग में गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, दुकान पर 8-9 राउंड फायरिंग, बाल-बाल बचे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.