दुर्ग : मुंबई में कुछ दिनों पहले होर्डिंग गिरने से 17 लोगों की मौत हुई थी. इससे सबक लेकर कई शहरों में होर्डिंग्स की जांच की गई .लेकिन दुर्ग शहर में इसका कोई असर नहीं हुआ. बुधवार शाम को हुई आंधी और बारिश के कारण घर की छत पर लगा होर्डिंग प्लेक्स उड़ गया. इस दौरान फ्लैक्स राहगीर पर गिरा.लेकिन बाइक सवार की किस्मत अच्छी थी कि बाइक के पीछे कोई बड़ी गाड़ी नहीं आ रही थी.नहीं तो ना जाने कितने लोग घायल हो जाते.
कहां हुई घटना : दुर्ग के राजेंद्र पार्क चौक मे परिसर के ऊपर बड़ी सी होर्डिंग लगी थी.यह बारिश और आंधी के बीच उड़ गई. फ्लेक्स का साइज इतना बड़ा था कि उसने चौक पार कर रायपुर की ओर जा रहे एक बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया. बाइक सवार के शरीर में चोटें आई हैं. इस घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष सुनील वैष्णव ने आरोप लगाया है कि शहर में होर्डिंग्स की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. लेकिन उसका ध्यान नहीं रखा जाता.बुधवार को राजेंद्र पार्क में हुई घटना को देखकर लोगों में आक्रोश है.फ्लेक्स अगर जर्जर हो गया है तो उसे निकाल देना चाहिए और बड़े साइज के फ्लेक्स पर विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.
''होर्डिंग में लगे फ्लेक्स जर्जर हालत में होने के बाद भी उसे नहीं निकालने के कारण दुर्ग के राजेंद्र पार्क में हादसा हुआ है. निगम के कुछ अधिकारी कमीशन के चक्कर में लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं.'' सुनील वैष्णव,नगर अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद
घटना क्यों और कैसे हुई, जांच करवाएंगे : वहीं जब निगम कमिश्नर लोकेश चंद्राकर से घटना के संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही होर्डिंग एडवरटाइजमेंट वालों की बैठक ली गई थी.जिसमें उन्हें सुरक्षा का ध्यान रखने संबंधित भी बातें कही गई थी. राजेंद्र पार्क वाला मामला संज्ञान में आया है. जहां घटना हुई है, उस होर्डिंग संचालक से जवाब मांगा जाएगा, लापरवाही की जांच करवाकर उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे.
कब सुधरेंगे हालात : यदि आंधी नहीं आई होती तो शायद ही इस होर्डिंग का पोल नहीं खुलता.जरा सोचिए यदि ये फ्लेक्स तेज रफ्तार बस या ऑटो के आगे आ जाता तो कितनी जान जा सकती थी. निगम को चाहिए कि वो समय-समय पर होर्डिंग्स पर निगरानी रखकर जर्जर हो चुकी होर्डिंग्स को हटा दें.