खेतड़ी. राजस्थान में खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के खरखड़ा के पास सड़क किनारे खुले चैंबर में शुक्रवार देर रात बाइक गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस दौरान बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है. हादसे में मरने वाले दोनों युवक आपस में जीजा-साला थे और घायल युवक गांव का ही रहने वाला है.
थानाधिकारी गोपाल सिंह थालौर ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात करीब 8 बजे सूचना मिली खरकड़ा के पास सड़क किनारे बने पानी के चैंबर में बाइक गिरने से हादसा हो गया, जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे तो जानकारी जुटाई. इस दौरान हादसे में तीन बाइक सवार युवक घायल हुए थे, जिनको 108 एंबुलेंस के जरिए खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में लाया गया, जहां कीरो की ढाणी तन केड निवासी महेश (25) पुत्र महावीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि खरकड़ा निवासी विकास (20) पुत्र पूरणमल, राहुल (19) पुत्र रघुवीर को हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया.
इस दौरान जयपुर में इलाज के दौरान विकास पुत्र पूरणमल की भी मौत हो गई, जबकि तीसरे घायल राहुल का उपचार चल रहा है. परिजनों ने बताया कि तीनों युवक बाइक पर सवार होकर कोठी की ढाणी में अपने दोस्त से मिलने गए थे. वापस आते समय सामने से आ रहे वाहन की लाइटों में दिखाई नहीं देने से उनकी बाइक सड़क किनारे बने खुले चैंबर में गिर गई ओर वह हादसे का शिकार हो गए. मृतक महेश कुमार चार भाइयों में तीसरे नंबर का है. उसका विवाह खरकड़ा निवासी शायर देवी के साथ तीन साल पहले हुआ था, जिसके एक डेढ़ साल का बेटा वंशू है.
इसके अलावा मृतक विकास दो भाइयों में सबसे बड़ा था छोटा भाई अशोक पढ़ाई करता है, जबकि पिता भी मजदूरी करता है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे बना चैंबर हादसों को न्योता दे रहा है. पूर्व में भी इसमें गिरने से गांव के ही दो युवा घायल हो गए थे, जिनमें सुरेंद्र सिंह पिछले डेढ़ साल से कोमा में चल रहा है. चैंबर को बंद करवाने को लेकर ग्रामीणों की ओर से पूर्व में भी पीडब्ल्यूडी विभाग को अवगत करवाया गया था, लेकिन विभाग ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई, जिसके चलते दो युवकों की मौत हो गई.
घटना की सूचना के बाद सैकड़ों ग्रामीण यूपी जिला अस्पताल में एकत्रित हो गए और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. थानाधिकारी गोपाल सिंह ने बताया कि मृतक महेश कुमार के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.