झालावाड़. जिले के भवानी मंडी थाना क्षेत्र के गरनावाद गांव के समीप महाकाल पैट्रोल पंप के पास शुक्रवार देर रात ट्रैक्टर व कार की भिड़ंत हो गई. हादसा इतना जबदस्त था कि टक्कर के बाद ट्रैक्टर की ट्रॉली रोड पर ही पलटी खा गई. वहीं, दूसरी ओर टक्कर लगने के बाद कार में आग लग गई और अचानक से वह धू-धूकर जलने लगी. हादसे में ट्रैक्टर चालक और कार में सवार कुल तीन लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पिपलिया चौकी के हेड कांस्टेबल बालचंद वर्मा ने बताया कि शुक्रवार देर रात गोपालपूरा पेट्रोल पंप के मोड पर रामेश्वर धाकड़ ट्रैक्टर-ट्रॉली में संतरे भरकर भवानीमंडी जा रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार पिपलिया की तरफ से आई, जिसने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के बाद टैक्टर ट्रॉली सहित रोड पर पलट गया. वहीं, दूसरी ओर कार में भी आग लग गई. दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक और कार सवार सहित 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें वहां मौजूद लोगों ने उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया.
पढ़ें : तेज रफ्तार कार की टक्कर से मां की मौत, बेटा गंभीर घायल, बाइस से जा रहे थे गांव
उधर टक्कर के बाद कार में अचानक आग लग गई. पुलिस की सूचना पर भवानी मंडी से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और दमकल की मदद से करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फिलहाल, भवानी मंडी पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
धौलपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को मारी टक्कर, उपचार के दौरान मौत : धौलपुर सदर थाना क्षेत्र के हलेपुरा गांव के पास शनिवार को मिट्टी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. घायल बाइक सवार को स्थानीय ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान मौत हो गई. जिला अस्पताल पहुंची सदर थाना पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है. घटना से परिजनों को अवगत कराया गया है. परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
एएसआई प्रेम सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार 40 वर्षीय राजकुमार पुत्र पातीराम निवासी जगनेर जिला आगरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले युवक की मौत हुई है. दुर्घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है. परिजनों की मौजूदगी में लाश का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.