जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में भारी बारिश से कई नदी नाले उफान पर हैं. तालाब भी बारिश की वजह से लबालब हो गए हैं. तालाब भरने की वजह से कई हादसे हो रहे हैं. सोमवार को जन्माष्टमी के दिन भानपुरी के एक डबरी में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. यहां के पिपलावंड गांव में एक महिला अपने दो छोटे छोटे बच्चों को लेकर सड़क पर लगे नल से पानी भरने गई थी. इस दौरान उसके दोनों बच्चे खेलते खेलते डबरी के पास चले गए. गहरे पानी में जाने से दोनों बच्चों की मौत हो गई.
भानपुरी में मातम का माहौल: जन्माष्टमी पर भानपुरी में दोनों बच्चों की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है. इस घटना की पुष्टि भानपुरी थाना पुलिस ने की है. एसडीओपी घनश्याम कामड़े ने मौके का जायजा लिया. घटना के बारे में उन्होंने मीडिया को जानकारी दी.
"भानपुरी थाना क्षेत्र के पिपलावंड गांव में एक मां अपने दोनों बच्चों के साथ नल में पानी भरने गई हुई थी. इस दौरान दोनों मासूम खेलते खेलते डबरी के पास चले गए और डबरी के गहरे पानी में उतर गए. डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई. इसमें एक तीन साल की बच्ची है और दूसरा चार साल का लड़का है": घनश्याम कामड़े, एसडीओपी
पुलिस ने तफ्तीश की शुरू: इस घटना के बाद भानपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों के शव को अपने कब्जे में ले लिया. दोनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने बॉडी परिजनों को सौंप दी है. जन्माष्टमी के दिन पूरे गांव में मातम छा गया है.
नगरनार में भी हुई थी ऐसी घटना: कुछ महीने पहले नगरनार थाना क्षेत्र में भी ऐसी घटना पहले हुई थी. यहां एक ही परिवार के दो लोगों की डूबने से मौत हो गई थी. बारिश की वजह से बस्तर संभाग में नदी नाले और तालाब उफान पर हैं. ऐसे में जिन गांव में नदी और तालाब है वहां के लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. लोगों को बच्चों को लेकर भी विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए, तभी जाकर हम इस तरह के हादसों से बच पाएंगे.