गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला के दर्री गांव में भीषण हादसा हो गया.यहां अवैध तरीके से मुरुम की खुदाई की जा रही थी. खुदाई के दौरान मिट्टी का बड़ा हिस्सा तीन मजदूरों के ऊपर गिर गया.जिसमें दबकर एक मजदूर की मौत हो गई.जबकि दो मजदूरों को ग्रामीणों ने वक्त रहते बचा लिया. घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.गौरेला थाना ने जानकारी मिलने के बाद मौके का मुआयना किया.इसके बाद शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.
असुरक्षित थी अवैध खदान : गौरेला थाना क्षेत्र के दर्री गांव में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ. ट्रैक्टर में सवार श्रमिक मुरूम की अवैध खदान पर पहुंचे थे. असुरक्षित तरीके से बनीं इस खदान का खुदाई के दौरान 110 मीटर हिस्सा अचानक धसक गया.जिसकी चपेट में तीन मजदूर आ गए.इसके बाद आनन फानन में आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर रेस्क्यू कर मुरुम के नीचे दबे दो मजदूरों को निकाला.जबकि तीसरे मजदूर की जान नहीं बचाई जा सकी.वहीं घायल मजदूर प्रीतम सिंह और मुकेश सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर गौरेला पुलिस भी मौके पर पहुंची.जहां शव के पंचनामा के बाद पीएम के लिए मॉर्च्यूरी भिजवाया. घायल श्रमिक दहशत में हैं. घटना कैसे हुई ये बताने में असमर्थ हैं.
अवैध खनन पर कब लगेगी लगाम : आपको बता दें कि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में लगातार अवैध तरीके से मिट्टी और मुरूम का उत्खनन जारी है.इस पूरे जिले में एक भी वैध मुरुम की खदान नहीं है.इसलिए जिन्हें मुरुम की जरूरत होती है वो गैरकानूनी तरीके से मजदूर लगवाकर इसे खुदवाते हैं.मजदूर भी चंद पैसों की लालच में आकर अपनी जान जोखिम में डालते हैं.अवैध रूप से चल रही इन मुरुम खदानों में सुरक्षा के लिहाज से किसी भी तरह की चीजें नहीं होती हैं.