ETV Bharat / state

दिल्ली नगर निगम: तार टूटने से सिविक सेंटर की लिफ्ट गिरी, 2 लोग घायल - accident due to lift falling - ACCIDENT DUE TO LIFT FALLING

दिल्ली नगर निगम की लिफ्ट का तार टूटने से तेजी से सेकेंड फ्लोर तक पहुंची और आकर रुक गई. इसमें दो लोग सवार थे. उन्हें मामूली चोटें आई हैं. अगर सेकेंड फ्लोर पर लिफ्ट न रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

MCD
दिल्ली नगर निगम में बड़ा हादसा टला.
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 5, 2024, 7:18 AM IST

Updated : Apr 5, 2024, 7:26 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में लिफ्ट गिरने का मामला सामने आया है. हादसे के वक्त लिफ्ट में दो लोग थे. गनीमत रही कि सभी सुरक्षित हैं. किसी को चोट नहीं आई है. लिफ्ट गिरने के बाद दूसरे फ्लोर पर रुक गई इस वजह से बड़ा हादसा टल गया. घटना बुधवार की बताई जा रही है, सिविक सेंटर के आई ब्लॉक की लिफ्ट का तार टूट गया.

बता दें कि साल 2011 में दिल्ली नगर निगम मुख्यालय का निर्माण हुआ था. इस पर तकरीबन 650 करोड़ का खर्च आया था. दिल्ली नगर निगम मुख्यालय दिल्ली की सबसे ऊंची इमारतों में शुमार है. दिल्ली मुख्यालय के ई-ब्लॉक में 28 मंजिल हैं.

हादसे के बाद उठे सवाल
नगर निगम मुख्यालय की मरम्मत और रखरखाव का ठेका निजी कंपनी को दिया गया है. जिस पर सालाना 3 करोड़ रुपए खर्च होते हैं. लिफ्ट गिरने की घटना से नगर निगम मुख्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों में डर है. उन्हें लग रहा है कि कहीं लिफ्ट दोबारा ना गिर जाए. इस हादसे पर लिफ्ट की देखरेख करने वाली कंपनियों के काम पर भी सवाल उठ रहे हैं.

एक दिन पहले कनॉट प्लेस में हुआ था हादसा
एक दिन पहले कनॉट प्लेस पर विजया बिल्डिंग की एक लिफ्ट अचानक नीचे आ गिरी थी. इसमें एक शख्स घायल हो गया था. बाराखंभा रोड स्थित विजया बिल्डिंग की लिफ्ट में खराबी आने से लिफ्ट तीसरी मंजिल से तेजी से नीचे आकर ग्राउंड फ्लोर के बेस से टकरा गई थी. गनीमत रही कि घटना के समय लिफ्ट में केवल एक ही महिला सवार थी. घटना में वह घायल हो गई. उनके दोनों पैरों में फ्रैक्चर हुआ. बाराखंभा थाना पुलिस ने बिल्डिंग के प्रबंधन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि लिफ्ट का लाइसेंस 16 नवंबर तक ही वैध था. लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन किया था जो अब तक था संबंधित विभाग के पास लंबित था.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार ने केंद्र को मंजूरी के लिए दिल्ली हेल्थ बिल भेजा

यह भी पढ़ेंः फ्लैट की अलमारी में मिली युवती की बॉडी, डेढ़ महीने से बॉयफ्रेंड संग लिव-इन में थी

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में लिफ्ट गिरने का मामला सामने आया है. हादसे के वक्त लिफ्ट में दो लोग थे. गनीमत रही कि सभी सुरक्षित हैं. किसी को चोट नहीं आई है. लिफ्ट गिरने के बाद दूसरे फ्लोर पर रुक गई इस वजह से बड़ा हादसा टल गया. घटना बुधवार की बताई जा रही है, सिविक सेंटर के आई ब्लॉक की लिफ्ट का तार टूट गया.

बता दें कि साल 2011 में दिल्ली नगर निगम मुख्यालय का निर्माण हुआ था. इस पर तकरीबन 650 करोड़ का खर्च आया था. दिल्ली नगर निगम मुख्यालय दिल्ली की सबसे ऊंची इमारतों में शुमार है. दिल्ली मुख्यालय के ई-ब्लॉक में 28 मंजिल हैं.

हादसे के बाद उठे सवाल
नगर निगम मुख्यालय की मरम्मत और रखरखाव का ठेका निजी कंपनी को दिया गया है. जिस पर सालाना 3 करोड़ रुपए खर्च होते हैं. लिफ्ट गिरने की घटना से नगर निगम मुख्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों में डर है. उन्हें लग रहा है कि कहीं लिफ्ट दोबारा ना गिर जाए. इस हादसे पर लिफ्ट की देखरेख करने वाली कंपनियों के काम पर भी सवाल उठ रहे हैं.

एक दिन पहले कनॉट प्लेस में हुआ था हादसा
एक दिन पहले कनॉट प्लेस पर विजया बिल्डिंग की एक लिफ्ट अचानक नीचे आ गिरी थी. इसमें एक शख्स घायल हो गया था. बाराखंभा रोड स्थित विजया बिल्डिंग की लिफ्ट में खराबी आने से लिफ्ट तीसरी मंजिल से तेजी से नीचे आकर ग्राउंड फ्लोर के बेस से टकरा गई थी. गनीमत रही कि घटना के समय लिफ्ट में केवल एक ही महिला सवार थी. घटना में वह घायल हो गई. उनके दोनों पैरों में फ्रैक्चर हुआ. बाराखंभा थाना पुलिस ने बिल्डिंग के प्रबंधन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि लिफ्ट का लाइसेंस 16 नवंबर तक ही वैध था. लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन किया था जो अब तक था संबंधित विभाग के पास लंबित था.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार ने केंद्र को मंजूरी के लिए दिल्ली हेल्थ बिल भेजा

यह भी पढ़ेंः फ्लैट की अलमारी में मिली युवती की बॉडी, डेढ़ महीने से बॉयफ्रेंड संग लिव-इन में थी

Last Updated : Apr 5, 2024, 7:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.