झालावाड़. एसीबी की झालावाड़ इकाई ने घूसखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत सरडा के भ्रष्टाचारी सरपंच तथा उसके दलाल पुत्र को 25 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों की गिरफ्तार किया है. सरपंच तथा उसके पुत्र के द्वारा रिश्वत राशि नरेगा कार्यों की मस्ट्रॉल पास करने के कमीशन के रूप में मांगी जा रही थी. फिलहाल पूरे मामले को लेकर एसीबी की कार्रवाई जारी है.
मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ एसीबी के एडिशनल एसपी जगराम मीणा ने बताया कि परिवादी द्वारा जिले की सरडा ग्राम पंचायत के सरपंच राधेश्याम मेहर व उसके दलाल पुत्र रवि मेहर के द्वारा परिवादी से नरेगा कार्यों के दौरान भरी जाने वाली मस्ट्रॉल को पास करवाने की एवज में कमीशन के रूप में 56 हजार की घूस की मांग की जा रही है. इसको लेकर पहले परिवादी की शिकायत का सत्यापन करवाया गया.
पढ़ें: एसीबी केस में आईएएस नीरज के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने पर रोक - Ban On Action Against IAS Neeraj
जगराम मीणा ने बताया कि सत्यापन के बाद एसीबी ने पिता-पुत्र के खिलाफ जाल बिछाते हुए गुरुवार को ग्राम पंचायत कार्यालय में परिवादी से 25 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों की गिरफ्तार किया है. एडिशनल एसपी ने बताया कि फिलहाल दोनों आरोपियों से मामले में अनुसंधान किया जा रहा है. साथ ही गिरफ्तार पिता पुत्र के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान एडिशनल एसपी ने झालावाड़ वासियों से किसी भी कार्यालय में भ्रष्टाचार से सम्बंधित सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नम्बर 1064 पर देने की अपील की.