ETV Bharat / state

यूपी पुलिस का अब नहीं होगा भेजा फ्राई; गर्मी-लू में जवानों को कूल रखेगा ये AC हेलमेट - Traffic Police AC Helmets

चिलचिलाती गर्मी में भी अब चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. यातायात पुलिस की ओर से कर्मियों को एसी हेलमेट दिए गए हैं. यह सिर को ठंडक पहुंचाने के साथ हवा भी दे रहे हैं. ट्रैफिक पुलिसकर्मी हेलमेट को लगाने के बाद खुद को कूल महसूस कर रहे हैं. जानिए क्या हैं इसकी खूबियां...

यहां जानिए एसी हेलमेट की खूबियां
यहां जानिए एसी हेलमेट की खूबियां
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 11:59 AM IST

Updated : Apr 16, 2024, 12:41 PM IST

यूपी में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट, एडीसीपी ट्रैफिक शिवा सिंह ने दी जानकारी

कानपुर : यूपी पुलिस को गर्मी, बारिश और धूप से बचाने के लिए एसी हेलमेट तैयार किया गया है. अभी कानपुर की ट्रैफिक पुलिस को इसे बतौर ट्रायल दिया गया है. बाद में इन्हें लखनऊ समेत सूबे के अन्य पुलिसकर्मियों को भी मुहैया कराया जाएगा. इस खास हेलमेट का ईजाद हैदराबाद की एक कंपनी ने किया है. एक हेलमेट की कीमत 12 से 16 हजार रुपये है. इसमें एक बैटरी लगी है. एक बार चार्ज करने पर यह 8 घंटे तक चलेगी.

etv bharat
यहां जानिए एसी हेलमेट की खूबियां

इस चिलचिलाती गर्मी से हर कोई परेशान है. एक ओर जहां लोग ऐसे मौसम में बाहर निकलने से बचते हैं तो वहीं ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहते हैं. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने में भीषण गर्मी और लू से उनका भेजा फ्राई हो जाता है. कई बार उनकी तबीयत भी बिगड़ जाती है. उनकी इस समस्या को देखते हुए विभाग की ओर से उन्हें एसी हेलमेट दिए जा रहे हैं, जिससे वे कूल होकर अपना काम कर सकें.

यहां जानिए एसी हेलमेट की खूबियां
यहां जानिए एसी हेलमेट की खूबियां
यहां जानिए एसी हेलमेट की खूबियां
यहां जानिए एसी हेलमेट की खूबियां

अहमदाबाद, गुजरात में सफल ट्रायल के बाद यूपी में पहली बार कानपुर के 7 चौराहों पर कर्मियों को एसी हेलमेट दिए गए हैं. इससे ट्रैफिक पुलिस कर्मी राहत महसूस कर रहे हैं. एडीसीपी ट्रैफिक शिवा सिंह ने ईटीवी संवाददाता भारत से विशेष बातचीत में हेलमेट की खूबियां बताईं. एडीसीपी शिवा ने कहा कि यह एक ऐसा चमत्कारी हेलमेट है, जो गर्मी में कर्मियों को कूल रखेगा. इसके साथ ही सर्दियों में इससे निकलने वाली गर्म हवा उन्हें राहत देगी.

यहां जानिए एसी हेलमेट की खूबियां
यहां जानिए एसी हेलमेट की खूबियां
यहां जानिए एसी हेलमेट की खूबियां
यहां जानिए एसी हेलमेट की खूबियां

कानपुर में कुल 552 ट्रैफिक पुलिसकर्मी हैं. इनमें 6 टीआई, 92 टीएसआई, हेड कांस्टेबल 157, कांस्टेबल 297 हैं.


इसे भी पढ़े-यूपी में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट, अब कड़ी धूप में होगा ठंडक का एहसास - KANPUR News

ट्रैफिक पुलिसकर्मी बोले-हेलमेट को लगाने के बाद सिर हो रहा कूल-कूल : ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी प्रवेश कुमार ने बताया कि इस एसी हेलमेट को लगाने के बाद गर्मी का बिल्कुल भी अहसास नहीं हो रहा है. सिर में ठंडक महसूस हो रही है. विभाग की ओर से यह काफी अच्छी कवायद की गई है. इस हेलमेट को लगाने के बाद आंखों में भी काफी ठंडक पहुंच रही है. यह हेलमेट काफी हल्का है. इससे सिर पर कोई भारीपन भी महसूस नहीं हो रहा है.

यहां जानिए एसी हेलमेट की खूबियां
यहां जानिए एसी हेलमेट की खूबियां
यहां जानिए एसी हेलमेट की खूबियां
यहां जानिए एसी हेलमेट की खूबियां



एसी हेलमेट की खूबियां : इस एसी हेलमेट को एक बार चार्ज होने के बाद आठ घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इस हेलमेट में जहां मोटर लगी है, वहीं सिर के समीप पंखा है. आंखों के पास कवर है. फिलहाल 12-16 हजार रुपये के बीच इस एसी हेलमेट की कीमत रखी गई है. इस हेलमेट का उपयोग सर्दी और गर्मी दोनों ही मौसमों में किया जा सकता है. हेलमेट की बैट्री दो से तीन साल तक चलेगी. इस हेलमेट को हैदराबाद की एक निजी कंपनी से फिलहाल परीक्षण के लिए मंगवाया गया है.

यह भी पढ़े-कानपुर की ही तरह लखनऊ में भी ट्रैफिक पुलिस को मिलेंगे एसी वाले हेलमेट - Traffic Police AC Helmets

यूपी में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट, एडीसीपी ट्रैफिक शिवा सिंह ने दी जानकारी

कानपुर : यूपी पुलिस को गर्मी, बारिश और धूप से बचाने के लिए एसी हेलमेट तैयार किया गया है. अभी कानपुर की ट्रैफिक पुलिस को इसे बतौर ट्रायल दिया गया है. बाद में इन्हें लखनऊ समेत सूबे के अन्य पुलिसकर्मियों को भी मुहैया कराया जाएगा. इस खास हेलमेट का ईजाद हैदराबाद की एक कंपनी ने किया है. एक हेलमेट की कीमत 12 से 16 हजार रुपये है. इसमें एक बैटरी लगी है. एक बार चार्ज करने पर यह 8 घंटे तक चलेगी.

etv bharat
यहां जानिए एसी हेलमेट की खूबियां

इस चिलचिलाती गर्मी से हर कोई परेशान है. एक ओर जहां लोग ऐसे मौसम में बाहर निकलने से बचते हैं तो वहीं ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहते हैं. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने में भीषण गर्मी और लू से उनका भेजा फ्राई हो जाता है. कई बार उनकी तबीयत भी बिगड़ जाती है. उनकी इस समस्या को देखते हुए विभाग की ओर से उन्हें एसी हेलमेट दिए जा रहे हैं, जिससे वे कूल होकर अपना काम कर सकें.

यहां जानिए एसी हेलमेट की खूबियां
यहां जानिए एसी हेलमेट की खूबियां
यहां जानिए एसी हेलमेट की खूबियां
यहां जानिए एसी हेलमेट की खूबियां

अहमदाबाद, गुजरात में सफल ट्रायल के बाद यूपी में पहली बार कानपुर के 7 चौराहों पर कर्मियों को एसी हेलमेट दिए गए हैं. इससे ट्रैफिक पुलिस कर्मी राहत महसूस कर रहे हैं. एडीसीपी ट्रैफिक शिवा सिंह ने ईटीवी संवाददाता भारत से विशेष बातचीत में हेलमेट की खूबियां बताईं. एडीसीपी शिवा ने कहा कि यह एक ऐसा चमत्कारी हेलमेट है, जो गर्मी में कर्मियों को कूल रखेगा. इसके साथ ही सर्दियों में इससे निकलने वाली गर्म हवा उन्हें राहत देगी.

यहां जानिए एसी हेलमेट की खूबियां
यहां जानिए एसी हेलमेट की खूबियां
यहां जानिए एसी हेलमेट की खूबियां
यहां जानिए एसी हेलमेट की खूबियां

कानपुर में कुल 552 ट्रैफिक पुलिसकर्मी हैं. इनमें 6 टीआई, 92 टीएसआई, हेड कांस्टेबल 157, कांस्टेबल 297 हैं.


इसे भी पढ़े-यूपी में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट, अब कड़ी धूप में होगा ठंडक का एहसास - KANPUR News

ट्रैफिक पुलिसकर्मी बोले-हेलमेट को लगाने के बाद सिर हो रहा कूल-कूल : ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी प्रवेश कुमार ने बताया कि इस एसी हेलमेट को लगाने के बाद गर्मी का बिल्कुल भी अहसास नहीं हो रहा है. सिर में ठंडक महसूस हो रही है. विभाग की ओर से यह काफी अच्छी कवायद की गई है. इस हेलमेट को लगाने के बाद आंखों में भी काफी ठंडक पहुंच रही है. यह हेलमेट काफी हल्का है. इससे सिर पर कोई भारीपन भी महसूस नहीं हो रहा है.

यहां जानिए एसी हेलमेट की खूबियां
यहां जानिए एसी हेलमेट की खूबियां
यहां जानिए एसी हेलमेट की खूबियां
यहां जानिए एसी हेलमेट की खूबियां



एसी हेलमेट की खूबियां : इस एसी हेलमेट को एक बार चार्ज होने के बाद आठ घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इस हेलमेट में जहां मोटर लगी है, वहीं सिर के समीप पंखा है. आंखों के पास कवर है. फिलहाल 12-16 हजार रुपये के बीच इस एसी हेलमेट की कीमत रखी गई है. इस हेलमेट का उपयोग सर्दी और गर्मी दोनों ही मौसमों में किया जा सकता है. हेलमेट की बैट्री दो से तीन साल तक चलेगी. इस हेलमेट को हैदराबाद की एक निजी कंपनी से फिलहाल परीक्षण के लिए मंगवाया गया है.

यह भी पढ़े-कानपुर की ही तरह लखनऊ में भी ट्रैफिक पुलिस को मिलेंगे एसी वाले हेलमेट - Traffic Police AC Helmets

Last Updated : Apr 16, 2024, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.