जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में कथित अनियमितताओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं. शुक्रवार को इस कड़ी में परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुलपति प्रो. केएल श्रीवास्तव की सांकेतिक शव यात्रा निकाली और अंतिम संस्कार भी किया. शव यात्रा में छात्र ने तख्तियों पर लिखा कि 'राजस्थान के सबसे भ्रष्ट कुलपति प्रो केएल श्रीवास्तव हैं'.
परिषद के प्रांत सहमंत्री सचिन राजपुरोहित ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इनके कार्यकाल में हर तरफ भ्रष्टाचार हुआ है. प्रवेश परीक्षओं में अनियमितताएं हो रही हैं. कुलपति चहेतों को फायदा देने में लगे हुए हैं. वीसी छात्रहितों को अनसुना कर रहे हैं. लगातार छात्रों के विरुद्ध कार्रवाई कर रहे हैं. ऐसे वीसी को मृत घोषित करने के लिए हमने यह शव यात्रा निकाल कर अंतिम संस्कार किया है. शव यात्रा व अंतिम संस्कार के बाद छात्रों के प्रतिनिधि मंडल को वीसी कक्ष में बुलाया गया, जहां छात्रों ने अपनी बात रखी. हालांकि, कुलपति श्रीवास्तव ने कोई जवाब नहीं दिया.
नाटक असलियत में भी परिवर्तित हो सकता है : कार्यकर्ताओं ने बताया कि वीसी केएल श्रीवास्तव ने पहले प्रदर्शन के दौरान अपना इस्तीफा लिखा था, लेकिन बाद में इसे राज्यपाल को नहीं भेजा. उन्होंने उस समय बचने के लिए नाटक रचा था, लेकिन यह असलियत में परिवर्तित हो सकता है. जो कार्य हो रहे हैं उन्हें देखते हुए परिषद के प्रदर्शन और शिकायतों के आधार पर सरकार इनको हटा भी सकती है. जब तक ये इस पद पर हैं, हम गलत नहीं होने देंगे. अगर नहीं माने तो और उग्र प्रदर्शन होगा.
पढ़ें. शनिवार को VC ने किया था रिजाइन, आज इस्तीफा निरस्त कर संभाला काम
शनिवार को इस्तीफा, सोमवार को निरस्त : बता दें कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में बीते कुछ दिनों से लगातार एबीवीपी कथित अनियमितताओं को लेकर हमलावर हैं. इसको लेकर प्रदर्शन भील हो रहे हैं. हाल ही में एक दिन प्रदर्शन के दौरान ही प्रो. श्रीवास्तव ने सभी के सामने इस्तीफा तक लिख दिया था, जिसे दो दिन बाद सब के सामने रद्द कर दिया गया था.