ETV Bharat / state

रामनगर में वाहन चेकिंग के दौरान छात्रों का पुलिस से हुआ विवाद, ABVP ने की कोतवाल और महिला सिपाही की बर्खास्तगी की मांग - abvp workers protest in Ramnagar

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2024, 3:40 PM IST

Abvp Workers Protest In Ramnagar रामनगर कोतवाली में एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प मामले में आज ABVP कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में जमकर धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही महिला सिपाही और कोतवाल अरुण कुमार सैनी को बर्खास्त करने की मांग उठाई. वहीं, मामले में पुलिस ने भी अपना पक्ष रखा है.

Abvp Workers Protest In Ramnagar
ABVP कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में दिया धरना (Photo-ETV Bharat)
रामनगर में वाहन चेकिंग के दौरान छात्रों का पुलिस से हुआ विवाद (video-ETV Bharat)

रामनगर: मंगलवार की रात लखनपुर चुंगी पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के साथ हुई झड़प मामले में ABVP के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर धरना- प्रदर्शन किया. इसी बीच ABVP कार्यकर्ताओं ने एक महिला सिपाही और कोतवाल अरुण कुमार सैनी को बर्खास्त करने की मांग उठाई. रात में छात्रों ने कोतवाली में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कोतवाल का पुतला भी दहन किया था.

लखनपुर चुंगी पर वाहनों की हो रही थी चेकिंग: बता दें कि जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के आदेश के बाद पूरे जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार की रात लखनपुर चुंगी पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. तभी दो युवक अपने वाहन से गुजर रहे थे, जिन्हें तलाशी के लिए रोका गया. इसी बीच पुलिस और ABVP कार्यकर्ता के बीच झड़प हो गई. यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कई वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.

ABVP ने पुलिस पर अभद्रता करने का लगाया आरोप: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हीरा सिंह भंडारी का आरोप है कि वह अपने एक अन्य साथी के साथ मंगलवार रात लखनपुर से आ रहे थे. तभी एक महिला सिपाही द्वारा जबरन उनकी गाड़ी की चाबी निकाल कर अभद्रता की गई. साथ ही कोतवाल अरुण कुमार सैनी द्वारा उनके साथ हाथापाई कर जबरन थाना लाया गया.

पुलिस ने ABVP कार्यकर्ताओं पर लगाया हाथापाई का आरोप: कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि चेकिंग के दौरान उक्त छात्र नेता द्वारा ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई करने का प्रयास किया गया था. छात्र नेता को कोतवाली लाकर सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया गया, जहां मेडिकल में छात्र नेता के शराब पीने की पुष्टि की हुई है. उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं के तहत छात्र नेता का चालान कर उसे थाने से ही जमानत दे दी गई. उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है. इस संबंध में उन्होंने आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने की भी बात कही है.

ये भी पढ़ें-

रामनगर में वाहन चेकिंग के दौरान छात्रों का पुलिस से हुआ विवाद (video-ETV Bharat)

रामनगर: मंगलवार की रात लखनपुर चुंगी पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के साथ हुई झड़प मामले में ABVP के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर धरना- प्रदर्शन किया. इसी बीच ABVP कार्यकर्ताओं ने एक महिला सिपाही और कोतवाल अरुण कुमार सैनी को बर्खास्त करने की मांग उठाई. रात में छात्रों ने कोतवाली में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कोतवाल का पुतला भी दहन किया था.

लखनपुर चुंगी पर वाहनों की हो रही थी चेकिंग: बता दें कि जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के आदेश के बाद पूरे जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार की रात लखनपुर चुंगी पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. तभी दो युवक अपने वाहन से गुजर रहे थे, जिन्हें तलाशी के लिए रोका गया. इसी बीच पुलिस और ABVP कार्यकर्ता के बीच झड़प हो गई. यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कई वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.

ABVP ने पुलिस पर अभद्रता करने का लगाया आरोप: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हीरा सिंह भंडारी का आरोप है कि वह अपने एक अन्य साथी के साथ मंगलवार रात लखनपुर से आ रहे थे. तभी एक महिला सिपाही द्वारा जबरन उनकी गाड़ी की चाबी निकाल कर अभद्रता की गई. साथ ही कोतवाल अरुण कुमार सैनी द्वारा उनके साथ हाथापाई कर जबरन थाना लाया गया.

पुलिस ने ABVP कार्यकर्ताओं पर लगाया हाथापाई का आरोप: कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि चेकिंग के दौरान उक्त छात्र नेता द्वारा ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई करने का प्रयास किया गया था. छात्र नेता को कोतवाली लाकर सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया गया, जहां मेडिकल में छात्र नेता के शराब पीने की पुष्टि की हुई है. उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं के तहत छात्र नेता का चालान कर उसे थाने से ही जमानत दे दी गई. उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है. इस संबंध में उन्होंने आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने की भी बात कही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.