ETV Bharat / state

हर्ष फायरिंग हत्याकांड में फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार, बार-बार बदल रहा था ठिकाने - Harsh firing murder case

धौलपुर जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. वह हर्ष फायरिंग हत्याकांड में फरार चल रहा था. बार बार ठिकाने बदलने के कारण पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी. बाद में दो कांस्टेबलों की सजगता से इसे गिरफ्तार किया गया.

Harsh firing murder case
फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार (photo etv bharat dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 8, 2024, 4:25 PM IST

राजाखेड़ा(धौलपुर). जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने हर्ष फायरिंग हत्याकांड में वांछित चल रहे 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस से बचने के लिए आरोपी बार-बार ठिकानों को बदल रहा था.

राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड में वांछित चल रहे मुख्य आरोपी राजवीर प्रजापति को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि गत 20 अप्रैल को राजाखेड़ा के गांव अम्बरपुर में लग्न-टीका कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग करने पर आगरा के जगदीशपुरा निवासी पप्पू उर्फ कमल सिंह प्रजापति की मृत्यु हो गई थी. मृतक के भाई गिर्राज सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. घटनास्थल का फॉरेंसिक यूनिट भरतपुर और धौलपुर की टीमों ने निरीक्षण किया था.

पढ़ें: भरतपुर ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, 1 लाख की सुपारी देकर कराई गई थी हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

थानाधिकारी ने बताया कि घटना के बाद से ही आरोपी राजवीर पुत्र नेकराम निवासी गांव अम्बरपुर थाना राजाखेड़ा की गिरफ्तारी के लिए बार-बार दबिश दी जा रही थी, लेकिन वह हर बार अपना ठिकाना बदल लेता था. इस बीच, मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धौलपुर की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया.

एसएचओ ने बताया कि आरोपी घटना के बाद से ही मोबाइल का प्रयोग नहीं कर रहा था. ऐसे में आरोपी को पकड़ने के लिए थाने से टीम दो बार दिल्ली गई, लेकिन वहां उसे पुलिस के आने की भनक लग गई और उसने अपना ठिकाना बदल लिया. इस बीच पुलिस टीम के कांस्टेबल तारा सिंह और कांस्टेबल पूरणमल की सजगता के चलते आरोपी राजवीर ने आगरा से रहने का स्थान बदलकर पार्वती नदी के जंगलों में उसने शरण ले ली. पुलिस ने बताया कि आरोपी को लेकर शुक्रवार को सूचना मिली थी. इस पर थाने से टीम गठित कर पार्वती नदी के जंगलों में सोमनाथ मंदिर के पास करीब 3 घंटे का सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जहां से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई करने वाली टीम में राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह, उप निरीक्षक सुगन सिंह, कांस्टेबल पूरणमल, तारासिंह, राजेंद्र, कुलदीप और रामप्रकाश आदि मौजूद थे.

राजाखेड़ा(धौलपुर). जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने हर्ष फायरिंग हत्याकांड में वांछित चल रहे 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस से बचने के लिए आरोपी बार-बार ठिकानों को बदल रहा था.

राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड में वांछित चल रहे मुख्य आरोपी राजवीर प्रजापति को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि गत 20 अप्रैल को राजाखेड़ा के गांव अम्बरपुर में लग्न-टीका कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग करने पर आगरा के जगदीशपुरा निवासी पप्पू उर्फ कमल सिंह प्रजापति की मृत्यु हो गई थी. मृतक के भाई गिर्राज सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. घटनास्थल का फॉरेंसिक यूनिट भरतपुर और धौलपुर की टीमों ने निरीक्षण किया था.

पढ़ें: भरतपुर ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, 1 लाख की सुपारी देकर कराई गई थी हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

थानाधिकारी ने बताया कि घटना के बाद से ही आरोपी राजवीर पुत्र नेकराम निवासी गांव अम्बरपुर थाना राजाखेड़ा की गिरफ्तारी के लिए बार-बार दबिश दी जा रही थी, लेकिन वह हर बार अपना ठिकाना बदल लेता था. इस बीच, मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धौलपुर की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया.

एसएचओ ने बताया कि आरोपी घटना के बाद से ही मोबाइल का प्रयोग नहीं कर रहा था. ऐसे में आरोपी को पकड़ने के लिए थाने से टीम दो बार दिल्ली गई, लेकिन वहां उसे पुलिस के आने की भनक लग गई और उसने अपना ठिकाना बदल लिया. इस बीच पुलिस टीम के कांस्टेबल तारा सिंह और कांस्टेबल पूरणमल की सजगता के चलते आरोपी राजवीर ने आगरा से रहने का स्थान बदलकर पार्वती नदी के जंगलों में उसने शरण ले ली. पुलिस ने बताया कि आरोपी को लेकर शुक्रवार को सूचना मिली थी. इस पर थाने से टीम गठित कर पार्वती नदी के जंगलों में सोमनाथ मंदिर के पास करीब 3 घंटे का सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जहां से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई करने वाली टीम में राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह, उप निरीक्षक सुगन सिंह, कांस्टेबल पूरणमल, तारासिंह, राजेंद्र, कुलदीप और रामप्रकाश आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.