जींद: 25 मई को हरियाणा में लोकसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव को लेकर पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लगातार हो रही है. इसी क्रम में जींद में इनेलो कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में इनेलो राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष पूर्व मंत्री रामपाल माजरा भी मौजूद थे.
कांग्रेस और बीजेपी में सांठ-गांठ: जींद के जाट धर्मशाला में इनेलो कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि "इनेलो पार्टी दस की दस लोकसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और प्रदेश के परिणाम चौंकाने वाले होंगे. आज प्रदेश में विपक्षी पार्टियों में केवल मात्र इनेलो ही एक ऐसी पार्टी है जो मजबूती के साथ सरकार के सामने डट कर खड़ी है. जेजेपी और आम आदमी पार्टी का प्रदेश में कोई वजूद नही रहा है. कांग्रेस पार्टी अंदरखाने भारतीय जनता पार्टी से सांठ-गांठ किए हुए है, जिसके कारण आज तक न पार्टी ने संगठन बनाया है और ना ही लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की जा रही है. जो इस बात का प्रमाण है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा भारतीय जनता पार्टी के साथ मिले हुए हैं क्योंकि उन्हें जेल दिखाई दे रही है".
भूपेन्द्र हुड्डा पर निशाना: अभय चौटाला ने कहा "प्रदेश में सामाजिक ताना-बाना और भाईचारे को तार-तार करने का असफल प्रयास करने वाले राजकुमार सैनी को भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस मुख्यालय तक लेकर गए. ऐक ऐसा व्यक्ति जिसके कारण अनेकों व्यक्तियों का अपनी जान गंवानी पड़ी थी, उसके साथ हाथ मिलाकर हुड्डा अनैतिक कार्य कर रहे हैं".
निशाने पर मनोहर लाल खट्टर: अभय चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जेड प्लस सुरक्षा को लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि "हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा यह कह कर कि मुझे किसानों से खतरा है जेड प्लस सुरक्षा लेना किसान और कमेरे वर्ग का अपमान है. किसान व कमेरा वर्ग दूसरों के दुख-सुख में काम आने वाला होता है और 140 करोड़ लोगों की भूख मिटाने का काम करता है. वो अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है, जो यह सरकार उसे नहीं दे रही है."
कानून व्यवस्था पर सवाल: इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि "आज प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. सरेआम बदमाश लोग बेकसूर लोगों को गोलियों से भून रहे हैं. बेरोजगारी में हरियाणा देश में नंबर एक पर है. शिक्षा व स्वास्थ का स्तर गिरता जा रहा है. भ्रष्टाचार चरम पर है और मंहगाई से प्रदेश की जनता बेहाल है. मुख्यमंत्री प्रदेश को न संभाल कर अपने आकाओं के स्तुतिगान में लगे हुए हैं. इनका प्रदेश की जनता से कोइ सरोकार नहीं है और आने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता इनको सबक सिखाने का काम करेगी."