कोटा. अयोध्या में भगवान श्री रामलला को मंदिर में विराजित किया गया है. इसके बाद अब वक्त है दर्शन का. देश भर से श्रद्धालुओं में राम लला के दर्शन के लिए होड़ सी मची है. देश के अलग-अलग हिस्सों से आस्था एक्सप्रेस ट्रेन अयोध्या के लिए चलाई जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार को कोटा से भी अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हुई है. इसमें हाड़ौती संभाग के हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता व अन्य यात्री सफर करने के लिए पहुंचे थे. इन सभी को रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम आयोजित कर पहले ब्रीफ किया गया. रेलवे के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय के अनुसार 22 कोच की ये ट्रेन रात को 10:15 बजे रवाना हुई. इसे विश्व हिंदू परिषद के चित्तौड़ प्रांत के अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा सहित अन्य हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने हरी झंडी दिखाई.
इस दौरान रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालु काफी उत्सुक नजर आ रहे थे. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ट्रेन में आरपीएफ गश्ती दल भी तैनात किया गया है. ट्रेन जब कोटा जंक्शन से रवाना हुई तब प्लेटफॉर्म पर खड़े लोग और कोच में बैठे यात्री जय श्री राम के नारे लगा रहे थे और पूरा स्टेशन जय श्री राम के नारों के साथ गूंज उठा. ट्रेन में करीब 1350 यात्री सफर कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : जयपुर से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट शुरू, रामायण की प्रति भेंट कर किया गया दर्शनार्थियों का वेलकम
भजन-कीर्तन कर सफर कर रहे यात्री : ट्रेन में सफर कर रहे श्रद्धालु महेंद्र पंचोली का कहना है कि एक साथ सभी रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं, ऐसे में सभी राम भक्त ट्रेन में सवार थे, तब अलग ही माहौल बना. कई लोग भजन-कीर्तन कर रहे हैं. सभी भगवान के दर्शन करने को लेकर उत्साहित भी हैं.
आज दोपहर 2 बजे पहुंचेगी अयोध्या : रेलवे के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय के अनुसार यह आस्था एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 2 फरवरी को दोपहर 2 बजे अयोध्या पहुंचेगी. हिंदू संगठनों की डिमांड पर ही यह ट्रेन चलाई गई है. वापसी में यही ट्रेन 3 फरवरी को रात को 11:30 बजे अयोध्या से रवाना होगी. इसके बाद 4 फरवरी को दोपहर 2:45 बजे यह कोटा पहुंच जाएगी.