ETV Bharat / state

चुनाव आयोग पर आतिशी ने उठाए सवाल,कहा शिकायत के 72 घंटे बाद भी भाजपा के आपत्तिजनक होर्डिंग्स पर कार्रवाई नहीं - Atishi raise question to EC

Atishi raise question to Election Comission : पूरे दिल्ली में विवादित होर्डिंग को लेकर आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग के पास 72 घंटे पहले शिकायत दर्ज करायी थी. इस मामले में अब आप नेता आतिशी ने चुनाव आयोग के रवैये को लेकर सवाल खड़े किए हैं. आतिशी का कहना है कि शिकायत के 72 घंटे के बाद भी चुनाव आयोग ने अभी तक कोई ऐक्शन नहीं लिया है और ना ही बीजेपी को कोई समन भेजा है.

चुनाव आयोग की कार्यशैली पर आतिशी ने उठाए सवाल
चुनाव आयोग की कार्यशैली पर आतिशी ने उठाए सवाल
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 8, 2024, 6:42 PM IST

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि लगातार शिकायतों के बाद भी चुनाव आयोग ने दिल्ली भर में भाजपा द्वारा लगाए गए आपत्तिजनक होर्डिंग पर कोई एक्शन नहीं लिया है. आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के अनुसार शिकायत किए 72 घंटे बीत जाने के बाद भी चुनाव आयोग द्वारा अबतक भाजपा को कोई समन नहीं भेजा गया है.

इस बाबत ट्वीट के ज़रिए आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली भर में भाजपा के आपत्तिजनक होर्डिंग्स के खिलाफ आम आदमी पार्टी द्वारा इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया में शिकायत दर्ज किए हुए 72 घंटे बीत चुके हैं. लेकिन अभी तक चुनाव आयोग की ओर से बीजेपी को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि क्या चुनाव आयोग केवल विपक्षी दलों को ही नोटिस भेजेगा?

भाजपा ने दिल्ली भर में आपत्तिजनक होर्डिंग्स लगाए हैं. इसे लेकर शुक्रवार सुबह ही आम आदमी पार्टी ने इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया में इसकी शिकायत दर्ज की थी. लेकिन शिकायत करने के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी चुनाव आयोग ने न तो इस विषय में कोई एक्शन लिया और न ही भाजपा को कोई नोटिस भेजा.

ये भी पढ़ें : अस्पतालों में दवा की कमी पर मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव पर दर्ज होगा मामला, मंत्री ने विधानसभा में दी जानकारी - Discussion On Medicine Shortage

इसके विपरीत भाजपा द्वारा चुनाव आयोग में एक शिकायत करने के मात्र 12 घंटे के भीतर ही वरिष्ठ आप नेता आतिशी को नोटिस भेज दिया गया था. यही नहीं आतिशी को चुनाव आयोग का नोटिस मिलने से आधे घंटे पहले ही ये खबर मीडिया में चल चुकी थी. आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाया है. सवाल उठाया है कि क्या चुनाव आयोग केवल भाजपा की शिकायतों पर ही संज्ञान लेगी और विपक्षी दलों के शिकायतों को नज़रअंदाज़ करेगी? आतिशी आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए असम में है. वे वहां पर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रही है.

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव: सुविधा पोर्टल पर मिले 73,000 से अधिक आवेदन, 44,600 को मिली मंजूरी - EC Portal Recieves Over 73000 App

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि लगातार शिकायतों के बाद भी चुनाव आयोग ने दिल्ली भर में भाजपा द्वारा लगाए गए आपत्तिजनक होर्डिंग पर कोई एक्शन नहीं लिया है. आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के अनुसार शिकायत किए 72 घंटे बीत जाने के बाद भी चुनाव आयोग द्वारा अबतक भाजपा को कोई समन नहीं भेजा गया है.

इस बाबत ट्वीट के ज़रिए आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली भर में भाजपा के आपत्तिजनक होर्डिंग्स के खिलाफ आम आदमी पार्टी द्वारा इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया में शिकायत दर्ज किए हुए 72 घंटे बीत चुके हैं. लेकिन अभी तक चुनाव आयोग की ओर से बीजेपी को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि क्या चुनाव आयोग केवल विपक्षी दलों को ही नोटिस भेजेगा?

भाजपा ने दिल्ली भर में आपत्तिजनक होर्डिंग्स लगाए हैं. इसे लेकर शुक्रवार सुबह ही आम आदमी पार्टी ने इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया में इसकी शिकायत दर्ज की थी. लेकिन शिकायत करने के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी चुनाव आयोग ने न तो इस विषय में कोई एक्शन लिया और न ही भाजपा को कोई नोटिस भेजा.

ये भी पढ़ें : अस्पतालों में दवा की कमी पर मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव पर दर्ज होगा मामला, मंत्री ने विधानसभा में दी जानकारी - Discussion On Medicine Shortage

इसके विपरीत भाजपा द्वारा चुनाव आयोग में एक शिकायत करने के मात्र 12 घंटे के भीतर ही वरिष्ठ आप नेता आतिशी को नोटिस भेज दिया गया था. यही नहीं आतिशी को चुनाव आयोग का नोटिस मिलने से आधे घंटे पहले ही ये खबर मीडिया में चल चुकी थी. आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाया है. सवाल उठाया है कि क्या चुनाव आयोग केवल भाजपा की शिकायतों पर ही संज्ञान लेगी और विपक्षी दलों के शिकायतों को नज़रअंदाज़ करेगी? आतिशी आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए असम में है. वे वहां पर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रही है.

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव: सुविधा पोर्टल पर मिले 73,000 से अधिक आवेदन, 44,600 को मिली मंजूरी - EC Portal Recieves Over 73000 App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.