नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार और मुख्यमंत्री आतिशी ने रिटर्निंग ऑफिसर को पत्र लिखकर शिकायत की है. उन्होंने गोविंदपुरी क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा आप कार्यकर्ताओं को धमकाने की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. आतिशी ने इन घटनाओं को चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता और लोकतंत्र के लिए खतरा बताया. उन्होंने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा बल तैनात करने की मांग की है.
आतिशी ने शिकायत में क्या कहा? आतिशी ने अपने पत्र में बताया कि 20 जनवरी 2025 को गोविंदपुरी में आप कार्यकर्ताओं को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धमकाया और गाली-गलौज की. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आप कार्यकर्ता संजय गुप्ता और अन्य को शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी. बीजेपी कार्यकर्ताओं में कुणाल भारद्वाज, मनीष और ऋषभ बिधूड़ी (बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के भतीजे) शामिल थे. इन लोगों ने कथित तौर पर कहा घर बैठ जाओ, हाथ-पैर तोड़ देंगे. यह हमारा घर का चुनाव है. इस घटना का एक हिस्सा आप कार्यकर्ताओं ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड भी किया है. आतिशी ने अपने पत्र में ये भी लिखा कि इससे पहले भी गोविंदपुरी क्षेत्र में 3-4 दिन पहले घर-घर प्रचार कर रहे एक आप कार्यकर्ता को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थप्पड़ मारा था.
बुरी हार नज़दीक देखकर गुंडागर्दी पर उतरी BJP‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 21, 2025
मुख्यमंत्री और कालकाजी से AAP उम्मीदवार @AtishiAAP जी ने भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के रिश्तेदारों द्वारा AAP कार्यकर्ताओं को धमकाने और हिंसा करने को लेकर चुनाव आयोग को लिखा पत्र।
पत्र में मुख्यमंत्री आतिशी जी ने कालकाजी विधानसभा… pic.twitter.com/dQGQKb2oKo
मिलिट्री फोर्स की मांग: आतिशी ने रिटर्निंग ऑफिसर से अपील की है कि कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की जाए. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती हैं और मतदाताओं के मन में डर पैदा कर सकती है.
बीजेपी उम्मीदवार पर गंभीर आरोप: शिकायत में आतिशी ने बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिधूड़ी अपने चुनाव प्रचार के दौरान उनके खिलाफ अपमानजनक और अभद्र भाषा का उपयोग कर रहे हैं. ये बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिंसा और धमकी देने का साहस दे रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वह ऐसी धमकियों से पीछे हटने वाली नहीं है. पार्टी ने कहा कि लोकतंत्र और चुनाव प्रक्रिया की सुरक्षा के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगी.
रिटर्निंग ऑफिसर से कार्रवाई की मांग: आतिशी ने रिटर्निंग ऑफिसर से मांग की है कि दोषी बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पूरे क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाए ताकि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से हो सके.
ये भी पढ़ें: