ETV Bharat / state

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ गाजियाबाद में सड़क पर उतरे AAP कार्यकर्ता, केंद्र पर बोला हमला - AAM AADMI PARTY in Ghaziabad - AAM AADMI PARTY IN GHAZIABAD

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP कार्यकर्ता पूरी तरह आक्रोशित हैं और देशभर में सड़कों पर उतरकर सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी और प्रदर्शन किया.

गिरफ्तारी के खिलाफ गाजियाबाद की सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता
गिरफ्तारी के खिलाफ गाजियाबाद की सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 22, 2024, 5:34 PM IST

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ गाजियाबाद की सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि, प्रदर्शन के दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं की संख्या काफी कम दिखाई दी. जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली सरकार आम आदमी के हित में लगातार कदम उठा रही है. यही वजह है कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी है. भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई है. भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी के नेताओं को धमकाने और डराने की कोशिश कर रही है. आप पार्टी के समर्थकों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार नहीं बल्कि किडनैप किया है.

प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है. इसी बात से भाजपा घबरा रही है. अपनी हार को देखते हुए भाजपा ने अलग-अलग हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें : गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर AAP ने उठाए सवाल, कहा- अब उनकी सुरक्षा के लिए जिम्मेदार कौन ? - Chief Minister Arvind Kejriwal

नेता स्वतंत्र यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी राजनीति का एक नया विकल्प बनकर उभरी है. AAP एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने चुनाव से पहले जो भी वादे किए उन्हें चुनाव के बाद पूरा किया है. भाजपा सरकार के इन हथकंडों से आम आदमी पार्टी डरने वाली नहीं है.

ये भी पढ़ें : सिर्फ गिरफ्तारी होने से मुख्यमंत्री के लिए अयोग्य नहीं केजरीवाल: संविधान विशेषज्ञ - Rules For Arresting Chief Minister

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ गाजियाबाद की सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि, प्रदर्शन के दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं की संख्या काफी कम दिखाई दी. जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली सरकार आम आदमी के हित में लगातार कदम उठा रही है. यही वजह है कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी है. भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई है. भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी के नेताओं को धमकाने और डराने की कोशिश कर रही है. आप पार्टी के समर्थकों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार नहीं बल्कि किडनैप किया है.

प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है. इसी बात से भाजपा घबरा रही है. अपनी हार को देखते हुए भाजपा ने अलग-अलग हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें : गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर AAP ने उठाए सवाल, कहा- अब उनकी सुरक्षा के लिए जिम्मेदार कौन ? - Chief Minister Arvind Kejriwal

नेता स्वतंत्र यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी राजनीति का एक नया विकल्प बनकर उभरी है. AAP एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने चुनाव से पहले जो भी वादे किए उन्हें चुनाव के बाद पूरा किया है. भाजपा सरकार के इन हथकंडों से आम आदमी पार्टी डरने वाली नहीं है.

ये भी पढ़ें : सिर्फ गिरफ्तारी होने से मुख्यमंत्री के लिए अयोग्य नहीं केजरीवाल: संविधान विशेषज्ञ - Rules For Arresting Chief Minister

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.