फतेहाबाद/रोहतक/सिरसा: हरियाणा में बेरोजगारी और सीएम सिटी करनाल में आम आदमी पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में आप ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. रोहतक में आप प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता और पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा के नेतृत्व में फतेहाबाद में विरोध किया गया. जबकि सिरसा में आप के जिलाध्यक्ष हैप्पी सिंह के नेतृत्व में सरकार का विरोध किया.
'सरकार नहीं दे रही युवाओं को रोजगार': रोहतक में आप प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि आज हरियाणा में पूरे देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. हरियाणा के शिक्षित युवा मजदूरी करने को मजबूर है. बेरोजगारी के कारण हरियाणा का युवा नशे और अपराध के रास्ते पर चल पड़ा है. दो लाख सरकारी पद खाली होने के बावजूद सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे रही है. हरियाणा कौशल रोजगार निगम के नाम पर युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा है.
'किसानों की आय नहीं कर्ज हुआ दोगुना': इसके अलावा, उन्होंने हरियाणा के युवाओं को नौकरी के लिए इजराइल में भेजे जाने की भी आलोचना की. इस दौरान सुशील गुप्ता ने किसानों का समर्थन किया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी. लेकिन 10 में किसानों का कर्ज दोगुना हो गया. वहीं सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने में सक्षम है. उन्होंने कांग्रेस की गुटबाजी पर भी कटाक्ष किया.
'सीमेंट की दीवार बना रही सरकार': वहीं, फतेहाबाद पहुंचे पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने बीजेपी को घेरा. उन्होंने 13 फरवरी को किसानों के दिल्ली कूच को भी उन्होंने जायज बताया है. अनुराग ढांडा ने कहा कि एक साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी सरकार ने किसानों से किए वादे पूरे नहीं किए. जिसके चलते किसान फिर से आंदोलन करने को मजबूर है. लेकिन, सरकार उन्हें दबाने के लिए पंजाब बॉर्डर पर सीमेंट की दीवार खड़ी कर रही है और किसानों को रोकने का प्रयास कर रही है.
'बीजेपी से अकेले नहीं जीत सकती कांग्रेस': इसके अलावा, ढांडा ने कहा कि इंडिया गठबंधन में अगर चुनाव लड़ा जाता है तो हरियाणा की सभी दस सीटों पर बीजेपी को करारी हार मिलेगी. उन्होंने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि अकेले बीजेपी का सामना करना कांग्रेस के बस की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस का कोई नेता इस गुमान में है कि अकेले लड़ सकते हैं, तो उन्हें 2014 और 19 के चुनावी नतीजों पर नजर डालनी चाहिए और बाप-बेटे की भी हार देखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि संविधान को बचाने के लिए गठबंधन बना है. आम आदमी पार्टी पूरी तरह से गठबंधन धर्म का पालन कर रही है.
'सरकार के इशारे पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज': सिरसा में जिला अध्यक्ष हैप्पी सिंह और लोकसभा सचिव वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में 25 लाख युवा बेरोजगार हैं. लेकिन सरकार युवाओं को नौकरियां नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि युवा बेरोजगार होने के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं. लेकिन सरकार कोई सबक नहीं ले रही हैं. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले आम आदमी पार्टी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सीएम सिटी करनाल में प्रदेश स्तर का विरोध प्रदर्शन में पुलिस ने हरियाणा सरकार के इशारे पर लाठीचार्ज किया. जिसमें आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा सहित कई नेता और कार्यकर्ता घायल हुए है.
'युवाओं को मौत के मुंह में धकेल रही हरियाणा सरकार': इस दौरान आप नेताओं ने हरियाणा सरकार से जल्द से जल्द युवाओं को नौकरियां देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि नौकरियों के अभाव में हरियाणा के युवा इजराइल जाने को मजबूर हो रहे हैं, जहां पर फ़िलहाल अभी जंग छिड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि युवा इजराइल में मौत के मुंह में जाने को मजबूर है. लेकिन सरकार युवाओं को नौकरियां देने से आनाकानी कर रही है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी कोर्ट में पेश हुए 100 करोड़ घोटाले के मास्टरमाइंड, 27 मार्च को होगी अगली सुनवाई