ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार की कैबिनेट में कैलाश गहलोत की जगह लेंगे AAP MLA रघुविंदर शौकीन - KAILASH GEHLOT REPLACEMENT IN AAP

दिल्ली सरकार में कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद आप विधायक रघुविंदर शौकीन को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की घोषणा कर दी गई .

कैलाश गहलोत की जगह कैबिनेट में अब शामिल होंगे विधायक रघुविंदर शौकीन
कैलाश गहलोत की जगह कैबिनेट में अब शामिल होंगे विधायक रघुविंदर शौकीन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 18, 2024, 2:57 PM IST

Updated : Nov 18, 2024, 3:10 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार की कैबिनेट मंत्री पद से कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद उनकी जगह आप विधायक रघुविंदर शौकीन नए कैबिनेट मंत्री होंगे. रघुविंदर शौकीन आतिशी सरकार में नए कैबिनेट मंत्री बनेंगे. वह नागलोई जाट से विधायक हैं. मुख्यमंत्री आतिशी ने रघुविंदर शौकीन को नए मंत्री बने की फाइल उपराज्यपाल को भेज दी है. वहां से स्वीकृति मिलते ही शौकीन आतिशी सरकार में नए कैबिनेट मंत्री बनेंगे.

पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई विधानसभा सीट के विधायक हैं रघुविंदर शौकीन : पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई जाट विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है. आम आदमी पार्टी के रघुविंदर शौकीन ने पिछले चुनाव में बीजेपी के मनोज कुमार शौकीन को हराया था. इससे पहले इस सीट पर कांग्रेस हैट्रिक लगा चुकी है. नांगलोई जाट विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले रघुविंदर शौकीन वर्ष 2015 के चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक बने थे. उसके बाद 2020 के विधानसभा चुनाव में वह विजयी हुए. उनके द्वारा दायर हलफनामे के अनुसार उन पर कोई अपराधी केस दर्ज नहीं है. 57 वर्षीय राघवेंद्र शौकीन ने एलएलएम तक की पढ़ाई की है. चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने अपना पेशा व्यवसायी बताया है.

पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई विधानसभा सीट के विधायक हैं रघुविंदर शौकीन
पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई विधानसभा सीट के विधायक हैं रघुविंदर शौकीन (ETV BHARAT)


2015 से विधायक हैं रघुविंदर शौकीन : रघुविंदर शौकीन का जन्म हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुआ था. उन्होंने कुरुक्षेत्र से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. वह कॉलेज के दिनों में ही राजनीति में सक्रिय हो गए थे. वर्ष 2015 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्हें पार्टी से टिकट मिला था. इस सीट से वह विधायक बने. फिर वर्ष 2020 में वह दोबारा इसी सीट से जीत दर्ज की थी. रघुविंदर शौकीन को फिलहाल पार्टी में कैलाश गहलोत का विकल्प मानते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने दोबारा कैबिनेट में शामिल करने का फैसला लिया. उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाने के लिए उपराज्यपाल को फाइल भेज दी है.

रघुविंदर शौकीन का नाम मंत्री पद के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, "सबसे पहले तो मैं अरविंद, मनीष और हमारी पार्टी के सभी शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया. देखिए आम आदमी पार्टी हमेशा सभी समाज चाहे जाट हो या अन्य सभी को साथ लेकर चलती है. बीजेपी ने हमेशा जाटों के विरुद्ध काम किया है. चाहे वह किसान आंदोलन हो, चाहे वह पहलवान का मुद्दा हो या हरियाणा के चुनाव का मामला, बीजेपी ने हरियाणा में जाट बनाम अन्य बनाकर बीजेपी ने चुनाव लड़ा. उन्होंने हरियाणा को बांटने का काम किया. हम आम आदमी पार्टी सबको साथ लेकर चलते हैं. दिल्ली प्रदेश का बेहतर विकास करने का जो मुझे मौका मिला है उस पर काम करूंगा."

वहीं आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने रघुविंदर शौकीन का नाम मंत्री पद के लिए प्रस्तावित किए जाने पर कहा है कि रघुविंदर दिल्ली सरकार में अरविंद केजरीवाल की टीम के बेहद ही मेहनती और नांगलोई विधानसभा के लोकप्रिय विधायक है और राघवेंद्र शौकीन कैबिनेट मंत्री के रूप में बहुत अच्छा काम करेंगे.

ये भी पढ़ें :

BJP में शामिल हुए आतिशी सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत, केजरीवाल बोले- वो फ्री हैं, जहां मर्जी हो जाएं.

दिल्ली में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, कैलाश गहलोत ने पार्टी और मंत्री पद से दिया इस्तीफा

कैलाश गहलोत से लेकर कुमार विश्वास तक, केजरीवाल के वे साथी, जो बारी-बारी से छोड़ गए पार्टी



नई दिल्ली : दिल्ली सरकार की कैबिनेट मंत्री पद से कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद उनकी जगह आप विधायक रघुविंदर शौकीन नए कैबिनेट मंत्री होंगे. रघुविंदर शौकीन आतिशी सरकार में नए कैबिनेट मंत्री बनेंगे. वह नागलोई जाट से विधायक हैं. मुख्यमंत्री आतिशी ने रघुविंदर शौकीन को नए मंत्री बने की फाइल उपराज्यपाल को भेज दी है. वहां से स्वीकृति मिलते ही शौकीन आतिशी सरकार में नए कैबिनेट मंत्री बनेंगे.

पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई विधानसभा सीट के विधायक हैं रघुविंदर शौकीन : पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई जाट विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है. आम आदमी पार्टी के रघुविंदर शौकीन ने पिछले चुनाव में बीजेपी के मनोज कुमार शौकीन को हराया था. इससे पहले इस सीट पर कांग्रेस हैट्रिक लगा चुकी है. नांगलोई जाट विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले रघुविंदर शौकीन वर्ष 2015 के चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक बने थे. उसके बाद 2020 के विधानसभा चुनाव में वह विजयी हुए. उनके द्वारा दायर हलफनामे के अनुसार उन पर कोई अपराधी केस दर्ज नहीं है. 57 वर्षीय राघवेंद्र शौकीन ने एलएलएम तक की पढ़ाई की है. चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने अपना पेशा व्यवसायी बताया है.

पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई विधानसभा सीट के विधायक हैं रघुविंदर शौकीन
पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई विधानसभा सीट के विधायक हैं रघुविंदर शौकीन (ETV BHARAT)


2015 से विधायक हैं रघुविंदर शौकीन : रघुविंदर शौकीन का जन्म हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुआ था. उन्होंने कुरुक्षेत्र से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. वह कॉलेज के दिनों में ही राजनीति में सक्रिय हो गए थे. वर्ष 2015 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्हें पार्टी से टिकट मिला था. इस सीट से वह विधायक बने. फिर वर्ष 2020 में वह दोबारा इसी सीट से जीत दर्ज की थी. रघुविंदर शौकीन को फिलहाल पार्टी में कैलाश गहलोत का विकल्प मानते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने दोबारा कैबिनेट में शामिल करने का फैसला लिया. उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाने के लिए उपराज्यपाल को फाइल भेज दी है.

रघुविंदर शौकीन का नाम मंत्री पद के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, "सबसे पहले तो मैं अरविंद, मनीष और हमारी पार्टी के सभी शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया. देखिए आम आदमी पार्टी हमेशा सभी समाज चाहे जाट हो या अन्य सभी को साथ लेकर चलती है. बीजेपी ने हमेशा जाटों के विरुद्ध काम किया है. चाहे वह किसान आंदोलन हो, चाहे वह पहलवान का मुद्दा हो या हरियाणा के चुनाव का मामला, बीजेपी ने हरियाणा में जाट बनाम अन्य बनाकर बीजेपी ने चुनाव लड़ा. उन्होंने हरियाणा को बांटने का काम किया. हम आम आदमी पार्टी सबको साथ लेकर चलते हैं. दिल्ली प्रदेश का बेहतर विकास करने का जो मुझे मौका मिला है उस पर काम करूंगा."

वहीं आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने रघुविंदर शौकीन का नाम मंत्री पद के लिए प्रस्तावित किए जाने पर कहा है कि रघुविंदर दिल्ली सरकार में अरविंद केजरीवाल की टीम के बेहद ही मेहनती और नांगलोई विधानसभा के लोकप्रिय विधायक है और राघवेंद्र शौकीन कैबिनेट मंत्री के रूप में बहुत अच्छा काम करेंगे.

ये भी पढ़ें :

BJP में शामिल हुए आतिशी सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत, केजरीवाल बोले- वो फ्री हैं, जहां मर्जी हो जाएं.

दिल्ली में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, कैलाश गहलोत ने पार्टी और मंत्री पद से दिया इस्तीफा

कैलाश गहलोत से लेकर कुमार विश्वास तक, केजरीवाल के वे साथी, जो बारी-बारी से छोड़ गए पार्टी



Last Updated : Nov 18, 2024, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.