ETV Bharat / state

दिल्ली जल संकट पर AAP की बैठक, आतिशी बोलीं- हरियाणा के अधिकारियों से बातचीत करने चंडीगढ़ जाएंगे जलबोर्ड के अधिकारी - AAP meeting on water crisis - AAP MEETING ON WATER CRISIS

दिल्ली में पानी का संकट गहराता जा रहा है. इसको लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने अहम बैठक बुलाई. जिसमें दिल्ली जलबोर्ड के बड़े अधिकारी शामिल थे.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 15, 2024, 3:19 PM IST

Updated : Jun 15, 2024, 3:38 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर जल मंत्री आतिशी ने सचिवालय में अहम बैठक की. जिसमें संबंधित विभाग के तमाम अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस बैठक के बाद आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि कल दिल्ली सरकार के अधिकारी चंडीगढ़ जाकर इस मुद्दे पर बात करेंगे. आतिशी ने कहा कि पानी संकट को लेकर यमुना अपर बोर्ड की बैठक में कोई समाधान नहीं निकला है. हिमाचल के सीएम से भी बात हुई है. उन्होंने कहा कि जो संभव होगा वे मदद करेंगे. अभी कुछ डॉक्यूमेंट अपर यमुना बोर्ड को हिमाचल में देने हैं.

जल मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में पानी की सप्लाई में लगातार कमी बनी हुई है. यमुना में वजीराबाद में पानी खत्म हो गया है. मुनक कैनाल में भी पानी की कमी चल रही है. पानी की कमी के चलते वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में भी पानी का प्रोडक्शन कम हो रहा है. दिल्ली में करीब 70 एमजीडी पानी का उत्पादन कम हो रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में पानी की कमी बरकरार है. बवाना, नांगलोई में बोरवेल के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है. पानी के टैंकर के फेरे बढ़ाई गई है. 10 एमजीडी पानी टैंकर के जरिए मुहैया कराया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में टैंकर की संख्या बढ़ाई जाएगी. पानी संकट को लेकर यमुना अपर बोर्ड की बैठक में कोई समाधान नहीं निकला है. हिमाचल के सीएम से भी बात हुई है. उन्होंने कहा की जो संभव होगा वो मदद करेंगे. अभी कुछ डॉक्यूमेंट अपर यमुना बोर्ड को हिमाचल ने देने है. हरियाणा से कहा कि थोड़ा पानी अगर वो दे सकते हैं तो बेहतर होगा. रविवार यानि कल दिल्ली के सरकार के अधिकारी चंडीगढ़ जाकर इस मुद्दे पर बात करेंगे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में जलसंकट पर कांग्रेस का मटका फोड़ प्रदर्शन, करीब 200 जगहों पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी

बता दें कि दिल्ली में गत कुछ दिनों से पानी की जबरदस्त किल्लत हो रही है. समस्या का समाधान करने के लिए कोई उपाय नहीं सूझ रहा है. दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में भी गुहार लगाई थी. लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है. उधर, विपक्षी दल बीजेपी दिल्ली सरकार पर आरोप लगा रही है कि जानबूझकर पानी का संकट बनाया गया है. क्योंकि लोकसभा चुनाव में नतीजे उनके पक्ष में नहीं रहा.

वहीं प्रदेश कांग्रेस ने भी दिल्ली जल बोर्ड में 17575 करोड रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली जल बोर्ड के जल रिसाव और चोरी में हुए 17575 करोड रुपए के घोटाले की जांच की मांग की है. साथ ही शनिवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कांग्रेस कार्यकर्ता जल संकट को लेकर मटका फोड़ विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 'हमारे पास अतिरिक्त पानी, हरियाणा से बात करे दिल्ली' हिमाचल प्रदेश के सीएम ने दिया बयान

नई दिल्ली: दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर जल मंत्री आतिशी ने सचिवालय में अहम बैठक की. जिसमें संबंधित विभाग के तमाम अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस बैठक के बाद आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि कल दिल्ली सरकार के अधिकारी चंडीगढ़ जाकर इस मुद्दे पर बात करेंगे. आतिशी ने कहा कि पानी संकट को लेकर यमुना अपर बोर्ड की बैठक में कोई समाधान नहीं निकला है. हिमाचल के सीएम से भी बात हुई है. उन्होंने कहा कि जो संभव होगा वे मदद करेंगे. अभी कुछ डॉक्यूमेंट अपर यमुना बोर्ड को हिमाचल में देने हैं.

जल मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में पानी की सप्लाई में लगातार कमी बनी हुई है. यमुना में वजीराबाद में पानी खत्म हो गया है. मुनक कैनाल में भी पानी की कमी चल रही है. पानी की कमी के चलते वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में भी पानी का प्रोडक्शन कम हो रहा है. दिल्ली में करीब 70 एमजीडी पानी का उत्पादन कम हो रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में पानी की कमी बरकरार है. बवाना, नांगलोई में बोरवेल के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है. पानी के टैंकर के फेरे बढ़ाई गई है. 10 एमजीडी पानी टैंकर के जरिए मुहैया कराया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में टैंकर की संख्या बढ़ाई जाएगी. पानी संकट को लेकर यमुना अपर बोर्ड की बैठक में कोई समाधान नहीं निकला है. हिमाचल के सीएम से भी बात हुई है. उन्होंने कहा की जो संभव होगा वो मदद करेंगे. अभी कुछ डॉक्यूमेंट अपर यमुना बोर्ड को हिमाचल ने देने है. हरियाणा से कहा कि थोड़ा पानी अगर वो दे सकते हैं तो बेहतर होगा. रविवार यानि कल दिल्ली के सरकार के अधिकारी चंडीगढ़ जाकर इस मुद्दे पर बात करेंगे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में जलसंकट पर कांग्रेस का मटका फोड़ प्रदर्शन, करीब 200 जगहों पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी

बता दें कि दिल्ली में गत कुछ दिनों से पानी की जबरदस्त किल्लत हो रही है. समस्या का समाधान करने के लिए कोई उपाय नहीं सूझ रहा है. दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में भी गुहार लगाई थी. लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है. उधर, विपक्षी दल बीजेपी दिल्ली सरकार पर आरोप लगा रही है कि जानबूझकर पानी का संकट बनाया गया है. क्योंकि लोकसभा चुनाव में नतीजे उनके पक्ष में नहीं रहा.

वहीं प्रदेश कांग्रेस ने भी दिल्ली जल बोर्ड में 17575 करोड रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली जल बोर्ड के जल रिसाव और चोरी में हुए 17575 करोड रुपए के घोटाले की जांच की मांग की है. साथ ही शनिवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कांग्रेस कार्यकर्ता जल संकट को लेकर मटका फोड़ विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 'हमारे पास अतिरिक्त पानी, हरियाणा से बात करे दिल्ली' हिमाचल प्रदेश के सीएम ने दिया बयान

Last Updated : Jun 15, 2024, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.