नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री और आप के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अरविंद केजरीवाल को हर हाल में फंसाना चाहती है. इसके अलावा, भाजपा की प्लानिंग है कि जैसे ही अरविंद केजरीवाल जेल में जाएं, पीछे से आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब के विधायकों को तोड़ा जाए, उन्हें भाजपा में लाया जाए और सरकार गिराई जाए.
पंजाब में आप को हराया नहीं जा सकता: सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लाख कोशिशों के बावजूद भाजपा समझती है कि दिल्ली और पंजाब में चुनाव लड़कर आम आदमी पार्टी को हराया नहीं जा सकता है. इस सच से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि पंजाब में चार पार्टियां मुख्यतः हैं. पहले पर आम आदमी पार्टी, दूसरे और तीसरे नंबर पर कांग्रेस-अकाली है और चौथे पर भाजपा है. किसान आंदोलन के बाद भाजपा की इज्जत पंजाब में नहीं रही. पंजाब में किसानों ने भाजपा के खिलाफ बोर्ड लगाए हैं. पंजाब के किसान भाजपा को पसंद नहीं करती है.
AAP विधायकों को बीजेपी दे रही लालच: भारद्वाज ने कहा कि यदि भाजपा के हालात पंजाब में इतने खराब नहीं हैं, तो क्यों आम आदमी पार्टी के सांसद और विधायक को तोड़कर ले गई. सांसद रिंकू का कार्यकाल खत्म हो चुका था. जो आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ते. अब वह भाजपा में शामिल हो गए हैं. वह भाजपा से चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी चला रही 'ऑपरेशन लोटस': सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कल ही हमारे पंजाब के विधायकों ने खबर दी कि कई एमएलए के पास पार्टी बदलने के लिए और भाजपा में आने के लिए पैसा ऑफर किया गया है. इतना ही नहीं, सांसदी लड़ने के लिए ऑफर भी किया गया है. आप को तोड़ने और दिल्ली-पंजाब की सरकार को गिराने के लिए ऑपरेशन लोटस चलाया जा रहा है. लेकिन हमें आप के विधायकों पर गर्व है कि उन्होंने पार्टी लीडरशिप को यह जानकारी दी है. उन्होंने दावा किया है कि उनके पास कई सबूत भी हैं.
अमेरिका और अन्य देशों ने उठाए सवाल: सौरभ ने कहा कि अमेरिका, जर्मनी और फ्रांस की सरकार भारत में हो रहे लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत उथल पुथल पर सवाल उठा रहे हैं और अरविंद केजरीवाल को जल्द न्याय मिलने की बात कह रहे हैं, इसपर भाजपा और केंद्र सरकार के पेट में दर्द हो रहा है कि बाहर की सरकार हमारे देश के बारे में कैसे बोल सकती है. एलजी का कहना है कि दिल्ली की सरकार न जेल से चलेगी न बाहर से चलेगी. सरकार ही नहीं चलेगी. एलजी के कहने से सरकार थोड़ी चलेगी.