नई दिल्ली: दिल्ली में 25 मई को सात लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव का काउंट डाउन शुरू हो गया है. मतदान शुरू होने से कुछ घंटों पहले दिल्ली सरकार की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने उप-राज्यपाल वीके सक्सेना पर बड़ा आरोप लगाया है. आतिशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट शेयर कर आरोप लगाए हैं कि जहां INDIA गठबंधन के वोटर भारी संख्या में हैं, वहां पर वोटिंग धीरे करवाने के दिल्ली पुलिस को आदेश दिए गए हैं.
आतिशी ने आगे लिखा है कि प्रशासन की ओर से भाजपा को जिताने का ऐसा कोई भी प्रयास गैर-कानूनी, गैर-लोकतांत्रिक और गैर-संवैधानिक है. उन्होंने कहा कि उनको उम्मीद है कि चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा, और ऐसे किसी भी प्रयास पर रोक लगाएगा.
यह भी पढ़ें- 25 मई को वोटिंग के बाद उठाएं डिस्काउंट का फायदा, दिल्ली में इन 92 जगहों पर मिलेंगे स्पेशल ऑफर्स
गौरतलब है कि दिल्ली की सात में से 4 सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी झाडू के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि 3 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी हाथ के निशान पर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस जिन तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है उनमें नॉर्थ ईस्ट सीट से कन्हैया कुमार, नॉर्थ वेस्ट (एससी) सीट से उदित राज और चांदनी चौक सीट से जय प्रकाश अग्रवाल चुनावी मैदान में हैं.
वहीं, आम आदमी पार्टी ने जिन चार सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं उनमें ईस्ट सीट से कुलदीप कुमार, वेस्ट सीट से महाबल मिश्रा, दक्षिणी सीट से सहीराम पहलवान और नई दिल्ली सीट से सोमनाथ भारती प्रमुख रूप से शामिल हैं. इन सभी सातों सीट में से अकेली नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट ऐसी जहां से बीजेपी ने सिर्फ अपने एक सीटिंग सांसद मनोज तिवारी को उतारा है. बाकी छह सीट पर कांग्रेस ने सभी नए चेहरों पर बड़ा दांव खेला है. वहीं, अब जब वोटिंग के दिन की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है ऐसे में आम आदमी पार्टी का चुनावी प्रक्रिया और बंदोबस्त पर सवाल खड़ा करने नए विवाद को जन्म देना जैसा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में वोटिंग को लेकर तैयारियां पूरी, चुनाव अधिकारियों को सौंपी गई EVM और वीवीपैट