नई दिल्ली: बीआरएस अध्यक्ष व तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने बड़ा खुलासा किया है. ई़डी ने दावा कर कहा कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले की जांच में पाया गया कि के. कविता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित आप के शीर्ष नेताओं के साथ मिलकर साजिश रची गई थी. कुल आय में से 128.79 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता लगाकर उसे कुर्क किया गया है. अब इस पर आदमी पार्टी ने बयान जारी कर इस आरोप को झूठा बताया है.
बता दें कि कविता को 15 मार्च को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था. विशेष अदालत ने उन्हें पूछताछ के लिए 23 मार्च तक हिरासत में ईडी को भेजा है. अब इस मामले में ईडी की ओर से कहा गया है कि कविता ने अन्य लोगों के साथ दिल्ली की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में लाभ हेतु सीएम केजरीवाल और तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित आप के बड़े नेताओं के साथ मिलकर साजिश रची थी. कविता आम आदमी पार्टी के नेताओं को 100 करोड़ रुपये का भुगतान करने में शामिल थीं. मामले में अब तक मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और विजय नायर समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली शराब घोटाला: सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं के. कविता, BRS नेता बोलीं 'अवैध गिरफ्तारी'
इस पूरे मामले में आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि ईडी पहले भी इस तरह के बेहद झूठे और तुच्छ बयान जारी कर चुकी है. इससे पता चलता है कि यह एक निष्पक्ष जांच एजेंसी नहीं बल्कि बीजेपी की राजनीतिक शाखा की तरह काम कर रही है. यह हर दिन झूठ फैलाकर और मीडिया में सनसनी पैदा करके अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया की छवि खराब करने का काम कर रही है.
आप की वरिष्ठ नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने वीडियो जारी कर कहा कि ईडी का बयान देना साफ तौर पर दर्शाता है कि आज ईडी और सीबीआई आज भाजपा के गुंडे बन गए हैं. ईडी के पास अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक पैसे का सबूत नहीं है. फिर भी समन पर समन भेजा जा रहे हैं. ईडी खुद कोर्ट गई थी. लेकिन ईडी कानूनी प्रक्रिया का सम्मान नहीं करती है. ईडी कोर्ट के फैसले का इंतजार नहीं करती है. कभी मीडिया में बयान देकर तो कभी समन भेजकर ईडी अपना असली राजनीतिक रंग दिखा रही है. यह सच्चाई है कि भाजपा को अरविंद केजरीवाल से डर लगता है. इसलिए ईडी व सीबीआई का प्रयोग लोकसभा चुनाव से पहले पहले अरविंद केजरीवाल को प्रचार से रोकने के लिए किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली शराब घोटाले मामले में ED का दावा, लाभ पाने के लिए AAP नेताओं संग कविता ने रची थी साजिश