नई दिल्ली: दिल्ली में चुनावी सरगर्मियों के बीच अरविंद केजरीवाल को सरकारी बंगला जल्द मिलने की बात सामने आई है. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को जल्द ही सरकारी आवास आवंटित किया जाएगा, क्योंकि वो एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रमुख होने के नाते सरकारी आवास के हकदार हैं.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए खट्टर ने कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते केजरीवाल टाइप 7 बंगले के हकदार हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी टाइप 7 बंगले भरे हुए हैं.
खट्टर ने कहा, "फिलहाल हमारे पास केवल टाइप 5 और 6 बंगले उपलब्ध हैं, लेकिन फिलहाल टाइप 7 बंगले उपलब्ध नहीं हैं. जैसे ही यह उपलब्ध होगा, केजरीवाल को टाइप 7 बंगला आवंटित कर दिया जाएगा।" आम आदमी पार्टी (आप) केजरीवाल के लिए केंद्र सरकार के आवास की मांग कर रही है और उनका कहना है कि एक राष्ट्रीय पार्टी के संयोजक होने के नाते वे इसके हकदार हैं. पार्टी ने हाल ही में केंद्रीय आवास मंत्रालय को एक पत्र भेजकर इस मांग को दोहराया था.
बता दें अरविंद केजरीवाल ने सितंबर में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद वो अक्टूबर में AAP के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल के आधिकारिक आवास 5 फिरोजशाह रोड पर शिफ्ट हो गए.
ये भी पढ़ें- केजरीवाल के 'शीशमहल' को दिखा भाजपा ने AAP को घेरा,... इतने परिवारों को मिल जाता घर
ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल की सच्चाई की उजागर, केजरीवाल से की ये मांग