नई दिल्लीः दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है. चांदनी चौक सीट पर रोचक मुकाबला देखा गया. काउंटिंग के वक्त जहां जेपी अग्रवाल आगे चल रहे थे तो वहीं कुछ घंटों बाद बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल ने बढ़त बनाई और जीत हासिल की.
चांदनी चौक लोकसभा सीट से चुने गए सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने इस जीत को नरेंद्र मोदी पर लोगों का अटूट विश्वास बताया. दिल्ली में इंडिया गठबंधन की हार पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को गठबंधन पर आत्मविश्लेषण करना चाहिए. बता दें कि दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल को 89 हजार 325 से अधिक वोटों से मात दी. प्रवीण खंडेलवाल को 5 लाख 16 हजार 496 वोट मिले हैं. जबकि दूसरे नंबर पर रहे जय प्रकाश अग्रवाल को 4 लाख 27 हजार 177 वोट मिले.
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सातों सीटों पर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा 'दिल्ली की जनता ने अपना निर्णय सुना दिया है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों को जनता ने दिल्ली की राजनीति से रिजेक्ट कर दिया है. प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यह जीत नरेंद्र मोदी के विश्वसनीयता की जीत है. यह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के अटूट मेहनत की जीत है. चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में जो भी हमने वादे किए हैं. उसे पूरा करना हमारी प्राथमिकता होगी.
फर्जी एलायंस को दिल्ली में लोगों ने एक सिरे से नकारा-प्रवीण खंडेलवाल
बीजेपी की सीटें कम होने पर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि चुनाव में उतार चढ़ाव होते रहते हैं. इसका बहुत अधिक अर्थ नहीं है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर से केंद्र मे सरकार बनाने जा रही है. दिल्ली में इंडिया गठबंधन की हार हुई है क्योंकि दिल्ली की जनता ने इस फर्जी एलायंस को एक सिरे से नकार दिया है. मुझे लगता है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को आत्म विश्लेषण करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में AC फटने से मकान में लगी आग, गहरी नींद में सो रहा था परिवार, धमाके की आवाज सुन घर से बाहर निकले लोग