भिवानी: हरियाणा के भिवानी पहुंचे आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने मुख्यमंत्री नायब सैनी पर आरोप लगाया है कि सीएम चुनाव की तारीखों को देखते हुए घोषणा मंत्री बन गए हैं. साथ ही आरोप लगाया कि अहंकारी बीजेपी ने द्वेष के चलते केजरीवाल को जेल में डाला है. बता दें कि AAP संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का 16 अगस्त के दिन उनकी जन्मस्थली में जन्मदिन मनाया गया.
अनुराग ढांडा ने बीजेपी पर लगाया आरोप: वहीं, वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने भी आरोप लगाया कि बिना गड़बड़ी और बिना सबूत के केजरीवाल को जेल में डालकर राजनीतिक कैदी बनाया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस व बीजेपी को भी निशाने पर लिया. इस दौरान विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर भी मंथन किया गया. अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा की जनता भी बदलाव चाहती है. अनुराग ढांडा ने आरोप लगाया कि बीजेपी का देश की आजादी या संग्राम में कोई योगदान नहीं था. इसलिए बीजेपी को न संघर्ष का पता न देशभक्ति का. ढांडा ने कहा कि बीजेपी व मोदी केजरीवाल के बढ़ते कदमों से जलते हैं. इसलिए केजरीवाल को राजनीतिक कैदी बनाकर जेल में डाल दिया.
संदीप पाठक ने बीजेपी पर साधा निशाना: वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने आरोप लगाया कि देश में ईमानदार नेता जेल में हैं. दुराचारी राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जल्द बाहर आएंगे और हरियाणा में बदलाव लाएंगे. उन्होंने कहा कि देश में घीसी-पिटी राजनीति होती है. जिसे केजरीवाल ने बदल दिया था. साथ ही बिना नाम लिए बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आज देश में ईमानदार नेता जेल में हैं और दुराचारी राजनीति में आगे बढ़ रहे हैं. पाठक ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल जल्द जेल से बाहर आएंगे और हरियाणा में प्रचार कर बदलाव लाएंगे.