ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले आप का नया दांव, उत्तराखंड में घोषित की नई कार्यकारिणी - AAP new executive in Uttarakhand - AAP NEW EXECUTIVE IN UTTARAKHAND

AAP declared Uttarakhand executive, Uttarakhand Aam Aadmi Party लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में नई कार्यकारिणी घोषित कर दी है. जिसमें एसएस कलेर को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.

Etv Bharat
लोकसभा चुनाव से पहले आप का नया दांव
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 21, 2024, 5:00 PM IST

देहरादून: आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित कर दी है. नई प्रदेश कार्यकारिणी में एसएस कलेर को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले भी कलेर प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर पार्टी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इसके साथ ही डीएस कौटिल्य को महासचिव बनाया गया है.

आप प्रदेश कार्यकारिणी में विशाल चौधरी, शिशुपाल सिंह, प्रेम सिंह, उमा सिसोदिया और आजाद अली को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ने बताया आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की है. इसी कड़ी में एस एस कलेर को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में होने जा रहे लोकसभा और नगर निकाय चुनाव को देखते हुए प्रदेश कार्यकारिणी घोषित किया जाना आप का एक बड़ा निर्णय है.

उमा सिसोदिया ने कहा आप आने वाले समय में नगर निकाय चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी. उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन में शामिल होने की वजह से आप गठबंधन का पूरा ख्याल रखेगी. कोशिश यही रहेगी की लोकसभा चुनाव में आप का वोट बैंक इंडिया गठबंधन में जाए. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी पूरी मेहनत के साथ अपने नए संगठन के लिए काम करेगी, ताकि आने वाले नगर निकाय चुनाव में आप अपनी जीत दर्ज करा सके.

देहरादून: आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित कर दी है. नई प्रदेश कार्यकारिणी में एसएस कलेर को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले भी कलेर प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर पार्टी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इसके साथ ही डीएस कौटिल्य को महासचिव बनाया गया है.

आप प्रदेश कार्यकारिणी में विशाल चौधरी, शिशुपाल सिंह, प्रेम सिंह, उमा सिसोदिया और आजाद अली को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ने बताया आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की है. इसी कड़ी में एस एस कलेर को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में होने जा रहे लोकसभा और नगर निकाय चुनाव को देखते हुए प्रदेश कार्यकारिणी घोषित किया जाना आप का एक बड़ा निर्णय है.

उमा सिसोदिया ने कहा आप आने वाले समय में नगर निकाय चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी. उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन में शामिल होने की वजह से आप गठबंधन का पूरा ख्याल रखेगी. कोशिश यही रहेगी की लोकसभा चुनाव में आप का वोट बैंक इंडिया गठबंधन में जाए. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी पूरी मेहनत के साथ अपने नए संगठन के लिए काम करेगी, ताकि आने वाले नगर निकाय चुनाव में आप अपनी जीत दर्ज करा सके.

पढे़ं-उत्तराखंड में करारी हार के बाद 'आप' का सरेंडर, महीनों से भंग संगठनात्मक कमेटियां, अस्ताचल में पार्टी

पढे़ं- Uttarakhand Local Body Election: निकाय चुनाव में कांग्रेस को कमजोर करना चाहती है आप, बिष्ट ने उड़ाई खिल्ली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.