ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार ने दिल्ली का पानी रोका, AAP का आरोप- अब तक नहीं दिया 137 क्यूसेक वाटर - PRIYANAKA KAKKAD ON WATER CRISIS

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 10, 2024, 11:09 AM IST

Priyanka kakkad on water crisis: राजधानी में आम आदमी पार्टी ने यह आरोप लगाया है कि हरियाणा सरकार ने अब तक दिल्ली को 137 क्यूसेक पानी जारी नहीं किया है. यह बात 'आप' राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कही.

प्रियंका कक्कड़
प्रियंका कक्कड़ (ETV Bharat)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने शनिवार को कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट में यह पक्ष रखा जाएगा कि हरियाणा सरकार, हिमाचल प्रदेश से दिल्ली में 137 क्यूसेक पानी नहीं जारी है, जबकि छह जून को सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि हरियाणा, हिमाचल प्रदेश से पानी दिल्ली आने दे. आम आदमी पार्टी दिल्ली वालों को उनके हक का पानी दिलाने के लिए सड़क से लेकर संघर्ष करेंगी.

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा दिल्ली के तीन करोड़ लोगों के हक का पानी रोक रही है, लेकिन आम आदमी पार्टी दिल्लीवालों को उनके हक का पानी दिलाकर रहेगी. हम सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक हर जगह संघर्ष करेंगे और भाजपा की नकारात्मक राजनीति एक बार फिर फेल होगी. हिमाचल प्रदेश के पास 137 क्यूसेक अतिरिक्त पानी था, जिसकी मांग करने पर वह दिल्ली को पानी देने के लिए तैयार हो गया. यह पानी हथिनीकुंड बैराज से वजीराबाद बैराज तक आना था. लेकिन हरियाणा सरकार इस पानी नहीं आने दे रहा था. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने 6 जून को आदेश दिया था कि हरियाणा सरकार इस अतिरिक्त पानी को जारी करे. आरोप है कि पानी दिल्ली नहीं आने दिया जा रहा है, जिससे पेयजल संकट बना हुआ है. यह समस्या और बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में पानी का संकट गहराया, जल मंत्री आतिशी के साथ आज मीटिंग करेंगे

प्रियंका ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल चाहते तो इस समस्या पर काम कर सकते थे. वह हरियाणा सरकार को कह सकते थे कि दिल्ली में शोधित किया हुआ पानी हरियाणा लेकर उसे खेती में प्रयोग कर ले और दिल्ली के हक का पानी न रोके. लेकिन उन्हें भाजपा मुख्यालय से जैसा आदेश मिला, उसके अनुसार राजनीति की. थोड़े समय की बात है. हमारी अपील पानी देने की है. जब सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दे दिया है तो भाजपा को गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए और बीते चुनाव से सबक सीखना चाहिए.

यह भी पढ़ें- बीआरटी रोड पर पाइपलाइन लीकेज से लाखों लीटर पानी कई दिनों से हो रहा बर्बाद, बांसुरी स्वराज ने लिया संज्ञान

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने शनिवार को कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट में यह पक्ष रखा जाएगा कि हरियाणा सरकार, हिमाचल प्रदेश से दिल्ली में 137 क्यूसेक पानी नहीं जारी है, जबकि छह जून को सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि हरियाणा, हिमाचल प्रदेश से पानी दिल्ली आने दे. आम आदमी पार्टी दिल्ली वालों को उनके हक का पानी दिलाने के लिए सड़क से लेकर संघर्ष करेंगी.

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा दिल्ली के तीन करोड़ लोगों के हक का पानी रोक रही है, लेकिन आम आदमी पार्टी दिल्लीवालों को उनके हक का पानी दिलाकर रहेगी. हम सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक हर जगह संघर्ष करेंगे और भाजपा की नकारात्मक राजनीति एक बार फिर फेल होगी. हिमाचल प्रदेश के पास 137 क्यूसेक अतिरिक्त पानी था, जिसकी मांग करने पर वह दिल्ली को पानी देने के लिए तैयार हो गया. यह पानी हथिनीकुंड बैराज से वजीराबाद बैराज तक आना था. लेकिन हरियाणा सरकार इस पानी नहीं आने दे रहा था. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने 6 जून को आदेश दिया था कि हरियाणा सरकार इस अतिरिक्त पानी को जारी करे. आरोप है कि पानी दिल्ली नहीं आने दिया जा रहा है, जिससे पेयजल संकट बना हुआ है. यह समस्या और बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में पानी का संकट गहराया, जल मंत्री आतिशी के साथ आज मीटिंग करेंगे

प्रियंका ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल चाहते तो इस समस्या पर काम कर सकते थे. वह हरियाणा सरकार को कह सकते थे कि दिल्ली में शोधित किया हुआ पानी हरियाणा लेकर उसे खेती में प्रयोग कर ले और दिल्ली के हक का पानी न रोके. लेकिन उन्हें भाजपा मुख्यालय से जैसा आदेश मिला, उसके अनुसार राजनीति की. थोड़े समय की बात है. हमारी अपील पानी देने की है. जब सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दे दिया है तो भाजपा को गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए और बीते चुनाव से सबक सीखना चाहिए.

यह भी पढ़ें- बीआरटी रोड पर पाइपलाइन लीकेज से लाखों लीटर पानी कई दिनों से हो रहा बर्बाद, बांसुरी स्वराज ने लिया संज्ञान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.