ETV Bharat / state

करंट लगने से एक भाई की मौत, दूसरा गंभीर रूप से झुलसा, खेत पर कृषि कनेक्शन का जोड़ रहे थे फ्यूज - youth died due to electric shock - YOUTH DIED DUE TO ELECTRIC SHOCK

भरतपुर जिले के बयाना इलाके में खेत पर काम करते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से झुलस गया, उसे जयपुर रेफर किया गया है.

youth died due to electric shock
करंट लगने से एक भाई की मौत, दूसरा गंभीर रूप से झुलसा (PHOTO ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 18, 2024, 6:41 PM IST

करंट लगने से एक भाई की मौत, दूसरा गंभीर रूप से झुलसा (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुरः जिले के बयाना सदर थाना क्षेत्र के गांव रारौदा में गुरुवार को खेत पर कृषि कनेक्शन का फ्यूज जोड़ते समय करंट लगने से दो भाई गंभीर रूप से झुलस गए. परिजन और ग्रामीण दोनों भाइयों को तत्काल बयाना सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान छोटे भाई ने दम तोड़ दिया. वहीं बड़े भाई को झुलसी हुई हालत में जयपुर रैफर कर दिया गया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

सदर थाना एसएचओ बलराम यादव ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे गांव रारौदा में करण सिंह के दो बेटे अरविंद (23) और शिवकेश (21) अपने खेत पर काम कर रहे थे. इस दौरान कृषि कनेक्शन का फ्यूज खराब हो गया, तो दोनों भाई खराब हुए फ्यूज को सही करने लगे.

पढें: करंट की चपेट में आने से एक और बिजली कार्मिक की मौत, परिजनों का शव उठाने से इनकार, मांगा 50 लाख का मुआवजा

फ्यूज ठीक करने के दौरान दोनों भाई करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए. परिजन और ग्रामीण तुरंत दोनों को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, यहां छोटे भाई शिवकेश की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. बड़े भाई अरविंद को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया गया. एसएचओ यादव ने बताया कि मृतक का सीएचसी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. जयपुर डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा का कहना है कि घटना के बारे में जानकारी मिली है. पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है.

करंट लगने से एक भाई की मौत, दूसरा गंभीर रूप से झुलसा (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुरः जिले के बयाना सदर थाना क्षेत्र के गांव रारौदा में गुरुवार को खेत पर कृषि कनेक्शन का फ्यूज जोड़ते समय करंट लगने से दो भाई गंभीर रूप से झुलस गए. परिजन और ग्रामीण दोनों भाइयों को तत्काल बयाना सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान छोटे भाई ने दम तोड़ दिया. वहीं बड़े भाई को झुलसी हुई हालत में जयपुर रैफर कर दिया गया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

सदर थाना एसएचओ बलराम यादव ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे गांव रारौदा में करण सिंह के दो बेटे अरविंद (23) और शिवकेश (21) अपने खेत पर काम कर रहे थे. इस दौरान कृषि कनेक्शन का फ्यूज खराब हो गया, तो दोनों भाई खराब हुए फ्यूज को सही करने लगे.

पढें: करंट की चपेट में आने से एक और बिजली कार्मिक की मौत, परिजनों का शव उठाने से इनकार, मांगा 50 लाख का मुआवजा

फ्यूज ठीक करने के दौरान दोनों भाई करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए. परिजन और ग्रामीण तुरंत दोनों को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, यहां छोटे भाई शिवकेश की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. बड़े भाई अरविंद को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया गया. एसएचओ यादव ने बताया कि मृतक का सीएचसी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. जयपुर डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा का कहना है कि घटना के बारे में जानकारी मिली है. पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.