ETV Bharat / state

खेत की पैमाइश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लाठी-भाटा जंग में एक युवक की मौत - conflict between two parties

धौलपुर में खेत की पैमाइश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस झगड़े में एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद परिजन युवक का शव लेकर थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष
दो पक्षों में खूनी संघर्ष (ETV Bharat dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 9, 2024, 7:33 PM IST

धौलपुर. जिले के कोलारी थाना क्षेत्र के गांव भैरो का पुरा में गुरुवार को खेत की पैमाइश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. दोनों तरफ से हुई लाठी-भाटा जंग में 35 साल के एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद युवक के शव को लेकर परिजन कोलारी पुलिस थाने पहुंच गए और थाने के सामने शव को रखकर प्रदर्शन किया. पुलिस की समझाइश के बाद परिजन डेड बॉडी को लेकर बसई नवाब राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है.

थाने पर शव रखकर किया प्रदर्शन : थाना प्रभारी भंवर सिंह के मुताबिक कोलारी थाना क्षेत्र के गांव भैरों का पुरा में 35 बर्षीय होतम कुशवाहा एवं वीरेंद्र सिंह में खेत का विवाद चल रहा था. परिजनों से मिली जानकारी में वीरेंद्र सिंह ने होतम कुशवाह से खातेदारी की कुछ जमीन खरीदी थी. जमीन की पैमाइश को लेकर दोनों पक्षों में पिछले एक साल से विवाद चल रहा था. गुरुवार को वीरेंद्र सिंह मकान निर्माण के लिए बुनियाद की खुदाई करवा रहा था, जिसका विरोध करने होतम कुशवाह परिजनों के साथ पहुंच गया. दोनों पक्षों में पैमाइश को लेकर बहस शुरू हो गई. इसके बाद दोनों पक्ष लाठी डंडे लेकर आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से हुए खूनी संघर्ष में होतम कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई. होतम कुशवाहा की मौत हो जाने के बाद परिजन डेड बॉडी को लेकर कोलारी पुलिस थाने पहुंच गए. पुलिस थाने के सामने शव रखकर परिजनों ने करीब 2 घंटे तक विरोध जताया.

इसे भी पढ़ें-जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, दो पक्षों के कई लोग जख्मी, मौके पर पुलिस बल तैनात - Bloody Conflict In Govindgarh

थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिए जाने के बाद परिजन राजी हुए. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर बसई नवाब राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. उधर घटना से मृतक के परिजनों में मातम पसर गया है. तनाव के हालात को देखते हुए पुलिस बल भी गांव में तैनात किया गया है.

धौलपुर. जिले के कोलारी थाना क्षेत्र के गांव भैरो का पुरा में गुरुवार को खेत की पैमाइश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. दोनों तरफ से हुई लाठी-भाटा जंग में 35 साल के एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद युवक के शव को लेकर परिजन कोलारी पुलिस थाने पहुंच गए और थाने के सामने शव को रखकर प्रदर्शन किया. पुलिस की समझाइश के बाद परिजन डेड बॉडी को लेकर बसई नवाब राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है.

थाने पर शव रखकर किया प्रदर्शन : थाना प्रभारी भंवर सिंह के मुताबिक कोलारी थाना क्षेत्र के गांव भैरों का पुरा में 35 बर्षीय होतम कुशवाहा एवं वीरेंद्र सिंह में खेत का विवाद चल रहा था. परिजनों से मिली जानकारी में वीरेंद्र सिंह ने होतम कुशवाह से खातेदारी की कुछ जमीन खरीदी थी. जमीन की पैमाइश को लेकर दोनों पक्षों में पिछले एक साल से विवाद चल रहा था. गुरुवार को वीरेंद्र सिंह मकान निर्माण के लिए बुनियाद की खुदाई करवा रहा था, जिसका विरोध करने होतम कुशवाह परिजनों के साथ पहुंच गया. दोनों पक्षों में पैमाइश को लेकर बहस शुरू हो गई. इसके बाद दोनों पक्ष लाठी डंडे लेकर आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से हुए खूनी संघर्ष में होतम कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई. होतम कुशवाहा की मौत हो जाने के बाद परिजन डेड बॉडी को लेकर कोलारी पुलिस थाने पहुंच गए. पुलिस थाने के सामने शव रखकर परिजनों ने करीब 2 घंटे तक विरोध जताया.

इसे भी पढ़ें-जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, दो पक्षों के कई लोग जख्मी, मौके पर पुलिस बल तैनात - Bloody Conflict In Govindgarh

थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिए जाने के बाद परिजन राजी हुए. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर बसई नवाब राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. उधर घटना से मृतक के परिजनों में मातम पसर गया है. तनाव के हालात को देखते हुए पुलिस बल भी गांव में तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.