कुल्लू: उपमंडल बंजार के सैंज में आईटीआई में पढ़ने वाले एक छात्र की नदी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने स्थानीय युवकों की मदद से शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
सैंज पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं. पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक मृतक युवक ओम प्रकाश उम्र 21 साल शरण गांव का रहने वाला था.
दोपहर के समय अधिक गर्मी होने के चलते वह अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए आया था लेकिन अचानक वह नदी में डूब गया. वहीं, छात्र के डूबने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए.
इस हादसे की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गई. स्थानीय युवक व पुलिस की टीम ने नदी में उक्त युवक के शव की तलाश शुरू कर दी. कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया गया. वहीं, अब मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ढालपुर भेज दिया गया है.
एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ यहां नहाने के लिए आया था और वह नदी में डूब कर मौत का शिकार हो गया. पुलिस की टीम ने युवक के साथ आए अन्य छात्रों के भी बयान दर्ज कर लिए हैं और पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सड़क पर बैल से टकराई बाइक, युवक की हुई मौत
ये भी पढ़ें: "मैं नहीं चाहता था कि मेरी पत्नी चुनाव लड़े, लेकिन हाई कमान के आदेशों को नहीं टाल सका" टिकट मिलने पर बोले सीएम सुक्खू