ETV Bharat / state

भगवान ऐसी 'जल्लाद' बहू से बचाए! सास-ससुर ने सुनाई रूह कंपाने वाली कहानी, कैमरे में कैद हुई करतूत - Hamirpur old couple assault case

A woman beat up her mother-in-law and father-in-law in Hamirpur: हमीरपुर में एक कलयुगी बहू द्वारा सास-ससुर और पति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. वहीं, आरोपी महिला के पति ने पत्नी द्वारा सास-ससुर से मारपीट करने का वीडियो रिकॉर्ड बना लिया. मामले में पीड़ित सास-ससुर ने मारपीट का वीडियो सौंप कर एसपी और डीसी से न्याय की गुहार लगाई है. पढ़िए पूरी खबर...

हमीरपुर में बहू ने सास-ससुर से की मारपीट
हमीरपुर में बहू ने सास-ससुर से की मारपीट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 6:14 PM IST

Updated : Jun 12, 2024, 7:14 PM IST

भगवान ऐसी 'जल्लाद' बहू से बचाए! (ETV Bharat)

हमीरपुर: सदर पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले गसोता क्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला ने अपनी बहू पर मारपीट और गाली-गलोच करने के आरोप लगाया है. सास ने बहू द्वारा मारपीट किए जाने की रिकॉर्डिंग वीडियो की एक सीडी एसपी को दी. साथ ही डीसी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित सास ने डीसी और एसपी से अपनी और अपने पति के लिए सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है. साथ ही महिला ने बहू से अपनी जान को खतरा होने की भी बात कही है.

पीड़ित बुजुर्ग महिला ने कहा कि मेरी उम्र 70 वर्ष है और उसकी पति की उम्र 78 वर्ष है. उनके पति पैरालाइसिस बीमारी से पीड़ित हैं और चलने फिरने में असमर्थ हैं. महिला ने बताया कि उसके बेटे-बहू के तलाक का मामला न्यायालय के विचाराधीन है. बहू अक्सर उनके साथ मारपीट और गाली-गलोच करती है. लगभग छह दिन पहले बहू ने उनके साथ मारपीट की, जो कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.

पीड़ित महिला ने बताया कि कई बार पंचायत प्रतिनिधियों को सूचित किया गया. लेकिन बहू के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं हो पाई. वहीं, पीड़ित ससुर का कहना है कि हमारी बहू आये दिन हमारे साथ मारपीट और गाली-गलौज करती है. मामले में उन्होंने एसपी हमीरपुर से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 4-5 सालों से उनकी बहू उनके साथ मारपीट कर रही है. उनका एक पोता भी उनके साथ मार पिटाई करता है.

वहीं, आरोपी महिला (बहू) के पति ने भी उस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपी महिला के पति ने कहा कि मेरी पत्नी मेरे और माता-पिता के साथ मारपीट और गाली गलौज करती है. हमने पत्नी द्वारा मार पिटाई किए जाने का एक वीडियो बनाया है. इस वीडियो की एक सीडी उन्होंने एसपी हमीरपुर को भी सौंपा है. हम एसपी हमीरपुर से मांग करते हैं कि हमें इस मामले में न्याय दिया जाए.

वहीं, एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि मामले में पीड़ित परिजनों ने शिकायत दी है. इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी. ताकि बुजुर्ग दंपति और उनके बेटे को इंसाफ मिल सके.

ये भी पढ़ें: नाबालिग को रास्ते में रोकता था कार सवार, बार-बार फोन करने के लिए करता था तंग, पिता ने दर्ज कराई शिकायत

भगवान ऐसी 'जल्लाद' बहू से बचाए! (ETV Bharat)

हमीरपुर: सदर पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले गसोता क्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला ने अपनी बहू पर मारपीट और गाली-गलोच करने के आरोप लगाया है. सास ने बहू द्वारा मारपीट किए जाने की रिकॉर्डिंग वीडियो की एक सीडी एसपी को दी. साथ ही डीसी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित सास ने डीसी और एसपी से अपनी और अपने पति के लिए सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है. साथ ही महिला ने बहू से अपनी जान को खतरा होने की भी बात कही है.

पीड़ित बुजुर्ग महिला ने कहा कि मेरी उम्र 70 वर्ष है और उसकी पति की उम्र 78 वर्ष है. उनके पति पैरालाइसिस बीमारी से पीड़ित हैं और चलने फिरने में असमर्थ हैं. महिला ने बताया कि उसके बेटे-बहू के तलाक का मामला न्यायालय के विचाराधीन है. बहू अक्सर उनके साथ मारपीट और गाली-गलोच करती है. लगभग छह दिन पहले बहू ने उनके साथ मारपीट की, जो कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.

पीड़ित महिला ने बताया कि कई बार पंचायत प्रतिनिधियों को सूचित किया गया. लेकिन बहू के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं हो पाई. वहीं, पीड़ित ससुर का कहना है कि हमारी बहू आये दिन हमारे साथ मारपीट और गाली-गलौज करती है. मामले में उन्होंने एसपी हमीरपुर से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 4-5 सालों से उनकी बहू उनके साथ मारपीट कर रही है. उनका एक पोता भी उनके साथ मार पिटाई करता है.

वहीं, आरोपी महिला (बहू) के पति ने भी उस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपी महिला के पति ने कहा कि मेरी पत्नी मेरे और माता-पिता के साथ मारपीट और गाली गलौज करती है. हमने पत्नी द्वारा मार पिटाई किए जाने का एक वीडियो बनाया है. इस वीडियो की एक सीडी उन्होंने एसपी हमीरपुर को भी सौंपा है. हम एसपी हमीरपुर से मांग करते हैं कि हमें इस मामले में न्याय दिया जाए.

वहीं, एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि मामले में पीड़ित परिजनों ने शिकायत दी है. इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी. ताकि बुजुर्ग दंपति और उनके बेटे को इंसाफ मिल सके.

ये भी पढ़ें: नाबालिग को रास्ते में रोकता था कार सवार, बार-बार फोन करने के लिए करता था तंग, पिता ने दर्ज कराई शिकायत

Last Updated : Jun 12, 2024, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.