नई दिल्ली: हत्या के प्रयास मामले में वांटेड बदमाश को उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर थाना पुलिस की टीम ने इलाके के तिकोना पार्क में एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इस मुठभेड़ में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ है. घायल बदमाश को इलाज के लिए शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या है पूरा मामला
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया कि सीलमपुर थाना पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि हत्या के प्रयास में शामिल वांटेड बदमाश मोहम्मद अदनान सीलमपुर के धरमपुरा रेड लाइट स्थित तिकोना पार्क में अपने साथी से मिलने के लिए आने वाला है. सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल नवनीश और कांस्टेबल मनीष पार्क में पहुंचे.
इस दौरान पुलिस की टीम को देखकर आरोपी अदनान ने पेड़ में छिपकर पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दी. जवाब में हेड कांस्टेबल नवनीश ने भी गोली चलाई, गोली आरोपी अदनान के पैर में जा लगी और वह वहीं गिर गया. उसे पकड़ कर शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया है के जग प्रवेश अस्पताल मे उसका इलाज किया जा रहा है. आरोपी अदनान की उम्र 19 वर्ष है. वह न्यू सीमापुरी के जे ब्लॉक का रहने वाला है.
हत्या की कोशिश
डीसीपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सीलमपुर थाने में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. आरोपी अदनान ने अपने साथियों के साथ मिलकर तिकोना पार्क में ही अमन नाम के युवक के साथ पहले गाली गलौच की उसके बाद उसके पैर पर गोली मार कर हत्या की कोशिश की थी. डीसीपी का कहना है कि आरोपी के साथियों की भी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: सूट बूट में वारदातों को अंजाम देने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: पंजाब पुलिस ने किया बड़ा एनकाउंटर, आतंकी लखबीर लांडा का गुर्गा ढेर